लखनऊ के मलिहाबाद में डबल मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी विकास गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी विकास मृतिका गीता के दूर का रिश्तेदार है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आई है. फिलहाल पुलिस आरोपी विकास को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
लॉकडाउन में शुरू हुई थी नजदीकियां
पुलिस की पूछताछ में विकास ने बताया कि दोनों के बीच (गीता-विकास) लॉकडाउन के समय नजदिकियां बढ़ी थीं. विकास के मुताबिक, वह एक कपड़े की दुकान पर काम करता और 12,000 रुपये महीने की कमाई करता था. गीता की फरमाइशें पूरी करने के लिए उसने पैसा और गहने दिए. लेकिन कुछ समय से गीता ने उससे बातचीत बंद कर दी थी, जिससे वह परेशान हो गया.
गुरुवार रात को दीवार फांदकर घर में घुसा
गुरुवार की रात विकास गीता के घर के पीछे लगे बिजली के खंभे से चढ़कर अंदर आ गया. किचन में बर्तनों की आवाज से गीता की नींद खुली और उसने दरवाजा खोला. विकास ने उससे बातचीत बंद करने का कारण पूछा और माफी भी मांगी. लेकिन गीता ने उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया और उसे भला-बुरा कहने लगी. इसी गुस्से में विकास ने पास में रखे डंडे और चाकू से गीता और उसकी मासूम बेटी की हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और चाकू बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने वारदात की पूरी बात कबूल कर ली है.
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस की जांच में पता चला कि विकास और गीता के बीच नजदीकियों ने धीरे-धीरे रिश्तों को जटिल बना दिया. जब गीता ने विकास से दूरी बनानी शुरू की, तो उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
ADVERTISEMENT
