Lucknow Crime News: लखनऊ की पूजा गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जिस पति राजू गुप्ता ने अपनी गर्भवती पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी, वही उसकी मौत का मास्टरमाइंड निकला. पुलिस ने राजू गुप्ता को उसके चार साथियों मोहम्मद शकील, सर्वेश, राजेश कुमार और अनीश के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि राजू ने ही अपनी पत्नी पूजा की हत्या के लिए अपने दोस्तों को 1 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
ADVERTISEMENT
पारिवारिक कलह और संपत्ति का विवाद बनी वजह
यह दिल दहला देने वाली वारदात माल थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां 35 वर्षीय पूजा का सड़ा-गला शव झाड़ियों से बरामद हुआ था. पोस्टमॉर्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी. पूजा की बेटी सुमन ने शुरुआत से ही अपने पिता पर शक जताया था, जिसके बाद पुलिस की जांच की सुई राजू पर टिक गई. डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी के अनुसार, राजू और पूजा के बीच लंबे समय से पारिवारिक कलह और संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस हत्या की मुख्य वजह बना .
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जांच में पता चला कि 31 अक्टूबर की शाम को राजू और उसके साथी पूजा को बहला-फुसलाकर माल थाना क्षेत्र के एक बाग में ले गए. वहीं पर उन्होंने गला घोंटकर पूजा की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले का पूरी तरह से खुलासा करने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: 5 महीने की प्रेगनेंट पूजा गुप्ता की लखनऊ में मिली थी बॉडी फिर पति राजू की पोल इन दोनों की बेटी ने ही खोल दी
ADVERTISEMENT









