19 टावरों में 2496 फ्लैट्स... LDA की अटल नगर योजना में ये है 1 और 2BHK मकान की कीमत, पूरी डिटेल्स यहां

Lucknow LDA Flats: जो लोग लखनऊ की अटल नगर आवास योजना में आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. LDA इस योजना के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 21 नवंबर तक बढ़ा दी है.

Lucknow LDA News

यूपी तक

04 Nov 2025 (अपडेटेड: 04 Nov 2025, 01:09 PM)

follow google news

Lucknow LDA Flats: लखनऊ में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अपनी अटल नगर आवास योजना में आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है, जिससे लोगों को सस्ते और आधुनिक सुविधाओं वाले फ्लैट खरीदने का एक और मौका मिल गया है.

यह भी पढ़ें...

अटल नगर योजना में आवेदन का नया मौका

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने देवपुर पारा स्थित अपनी अटल नगर आवासीय योजना के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 21 नवंबर तक बढ़ा दी है. यह योजना विशेष रूप से निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए है. इस योजना के तहत 19 टावरों में कुल 2496 फ्लैट बनाए गए हैं, जिनमें 1-BHK और 2-BHK के विकल्प उपलब्ध हैं. 

आधुनिक सुविधाएं और कीमत
 

अटल नगर योजना में फ्लैट खरीदने वालों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. इनमें सभी बिल्डिंगों में लिफ्ट, पानी और बिजली की नियमित सप्लाई, पावर बैकअप, पार्क, बच्चों के खेलने की जगह और पार्किंग की सुविधा शामिल है. इस योजना में लगभग 30 वर्ग मीटर वाले 1-BHK फ्लैट की कीमत 9.82 लाख रुपये से शुरू है, जबकि 54.96 वर्ग मीटर तक के 2-BHK फ्लैटों की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा रखी गई है. 

सरदार पटेल योजना का पंजीकरण खत्म

इस बीच डालीबाग में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना का पंजीकरण 3 नवंबर को समाप्त हो गया है और इसकी तारीख आगे नहीं बढ़ाई गई है. इस प्रोजेक्ट के 73 फ्लैट उस जमीन पर बनाए गए थे, जिसे माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया था. LDA अधिकारियों के अनुसार, इस योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया.

ये भी पढ़ें: लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज से 5-10 मिनट की दूरी पर मिलेंगे 11 लाख से कम कीमत के फ्लैट्स, ये है पूरी योजना

    follow whatsapp