लखनऊ में 72 सस्ते सरकारी फ्लैट की चाबी लोगों को मिली, जानें किस जाति को गए कितने फ्लैट

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया मुख्तार अंसारी से मुक्त कराई गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबी बुधवार को लाभार्थियों को सौंपी. खबर में आगे आप जानिए कि किन-किन जाती के लोगों को ये 72 फ्लैट्स मिले हैं. 

Lucknow Sardar Vallabhbhai Patel Awasiye Yojana

हर्ष वर्धन

• 12:56 PM • 05 Nov 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के डालीबाग में माफिया मुख्तार की अवैध कोठी को बुलडोज करने के बाद उसपर बहुमंजिला इमारत पर बने फ्लैट्स को आज यानी मंगलवार को आवंटित कर दिया गया. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने कुल 72 फ्लैट्स बनाए हैं, जिनकी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लॉटरी कराई गई. लॉटरी में जिन लोगों के नाम सामने आए उन्हें खुद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चाबी सौंपी. LDA ने इसका नाम सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना रखा है. खबर में आगे अब आप इस बात की जानकारी विस्तार से हासिल कीजिए कि किन-किन जाती के लोगों को ये 72 फ्लैट्स मिले हैं. 

यह भी पढ़ें...

किस जाति के कितने लोगों को मिला फ्लैट?

  • सामान्य कैटिगरी के 25 लोगों को फ्लैट मिला है. 
  • सामान्य (वरिष्ठ नागरिक 60 साल से ज्यादा उम्र) कैटिगरी में 6 लोगों को फ्लैट मिला है. 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग कैटिगरी में 16 लोगों को फ्लैट मिला है. 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग  (वरिष्ठ नागरिक 60 साल से ज्यादा उम्र) कैटिगरी में 2 लोगों को फ्लैट आवंटित हुए है. 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (विशेष रूप से सक्षम) कैटिगरी में एक व्यक्ति को फ्लैट मिला है. 
  • अनुसूचित जाति कैटिगरी में 12 लोगों को फ्लैट आवंटित हुआ है. 
  • अनुसूचित जाति (वरिष्ठ नागरिक 60 साल से ज्यादा उम्र) कैटिगरी में को दो लोगों को फ्लैट मिला है. 
  • अनुसूचित जाति (विशेष रूप से सक्षम) कैटिगरी में एक व्यक्ति को फ्लैट मिला है. 
  • अनुसूचित जनजाति कैटिगरी में एक शख्स को फ्लैट आवंटित हुए है. 
  • भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रित कैटिगरी और भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रित (वरिष्ठ नागरिक 60 साल से ज्यादा उम्र) कैटिगरी  में 1-1 व्यक्ति को फ्लैट मिला है. 

यहां देखें पूरी लिस्ट:

आपको बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस योजना में शामिल प्रत्येक फ्लैट (प्रॉपर्टी सबटाइप भवन/10) का अनुमानित क्षेत्रफल 36.65 वर्ग मीटर रखा है. इसकी अनुमानित कीमत 10.70 लाख रुपये रखी गई है. जिनका नाम लॉटरी में आया है उन्हें आवंटित संपत्ति के पक्ष में जमा की जाने वाली धनराशि, ई-चालान के माध्यम से www.ldalucknow.in पर लॉगिन करके ही जमा करनी होगी. LDA ने कहा है कि किस्तों का समय से भुगतान न होने की दशा में  लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को आवंटन निरस्त करने का अधिकार होगा.

ये भी पढ़ें: 19 टावरों में 2496 फ्लैट्स... LDA की अटल नगर योजना में ये है 1 और 2BHK मकान की कीमत, पूरी डिटेल्स यहां

    follow whatsapp