5 महीने पहले प्रिया दीक्षित की हुई शुभम से शादी, 10 जून को होनी थी सरकारी नौकरी में जॉइनिंग, लखनऊ की इस लड़की संग ये क्या कर डाला?

UP News: प्रिया की शादी 10 दिसंबर 2024 को ठाकुरगंज निवासी शुभम टंडन से हुई थी. प्रिया को सरकारी नौकरी भी मिल गई थी और 10 जून के दिन उसकी ज्वाइनिंग थी. मगर अब प्रिया इस दुनिया में नहीं रही. दरअसल उसे ससुराल में दहेज उत्पीड़न का सामना करना पड़ा और उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली.

UP News

अंकित मिश्रा

27 May 2025 (अपडेटेड: 27 May 2025, 10:37 AM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रिया दीक्षित की शादी 5 महीने पहले बड़े ही धूमधाम से शुभम टंडन के साथ हुई थी. शादी से पहले प्रिया सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रही थी. उसका चयन भी बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग में हो गया था. मगर अब प्रिया इस दुनिया में नहीं रही. युवती ने ससुराल में मिली प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल प्रिया को ससुराल में दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. ऐसे में युवती ने 2 पन्नों का नोट लिखा और उसमें अपना पूरा दर्द और ससुराल में मिली प्रताड़ना बता दी और फिर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. बता दें कि सरकारी नौकरी करने का प्रिया का सपना 10 जून के दिन पूरा होने वाला था. उस दिन उसकी ज्वाइनिंग थी. मगर उसने ससुराल में दहेज प्रताड़ना की वजह से मौत को गले लगा लिया.

प्रिया ने अपने नोट में ये लिखा

प्रिया ने अपने दो पन्नों के आखिरी नोट में लिखा, 1 फरवरी को सास-ससुर और पति ने मिलकर तकिए से उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या करने की भी कोशिश की. प्रिया ने लिखा कि वह मायके वालों की सुरक्षा और न्याय की उम्मीद में जान दे रही है.

बेटी के साथ मारपीट भी की गई- प्रिया के पिता

इस पूरे मामले को लेकर प्रिया दीक्षित के पिता दिनेश दीक्षित ने बताया, मेरी बेटी बस ससुराल में रहना चाहती थी. उसने कई बार समझौते की कोशिश की, लेकिन उन लोगों को सिर्फ पैसों से मतलब था. वे 6 लाख रुपए और एक SUV गाड़ी की मांग कर रहे थे. आखिरकार, उन्होंने मेरी बेटी को इतना मजबूर कर दिया कि उसे जान देनी पड़ी. 

पीड़ित पिता ने बताया, बेटी प्रिया की शादी 10 दिसंबर 2024 को ठाकुरगंज निवासी शुभम टंडन से हुई थी, जो बाराबंकी के फतेह सराय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है. शादी के कुछ ही दिन बाद सास गीता टंडन, ससुर गिरधर नारायण टंडन और ननदों नेहा, प्रियंका और सोनी ने कम दहेज लाने का ताना देना शुरू कर दिया. बात धीरे-धीरे मारपीट और मानसिक उत्पीड़न तक पहुंच गई.

ये भी पढ़ें: देहरादून के प्रवीण मित्तल समेत परिवार के 7 लोगों की बॉडी हरियाणा में कार के अंदर मिली, क्या हुआ इन सभी के साथ?

ससुराल वालों ने घर से बाहर भी निकाला था

बता दें कि प्रिया को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. 3 फरवरी के दिन मांग पूरी नहीं करने को लेकर उसे ससुराल वालों ने घर से भी बाहर निकाल दिया था. इस दौरान वह 6 घंटे तक घर के बाहर खड़ी रही. वह भीख मांगती रही कि उसे अंदर आने दिया जाए. इसके बाद उसने 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई. फिर ससुराल वालों ने उसे अंदर आने दिया. इस घटना का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है.

प्रिया ने करवाई थी ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर

प्रिया के भाई पीयूष दीक्षित ने बताया, 13 मई को बहन प्रिया ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. 17 मई को जब महिला थाने में मीडिएशन के लिए बुलाया गया, तो शुभम वकीलों की टीम के साथ आया और पुलिस हटते ही जान से मारने की धमकी दी. उसने बहन से कहा था कि अगर वह जेल गया तो उसके भाइयों और पिता को मार डालेगा.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर ठाकुरगंज पुलिस ने बताया, प्रिया की शिकायत और उसके मिले आखिरी नोट के आधार पर उसके पति शुभम टंडन, सास गीता टंडन, ससुर गिरधर नारायण टंडन, ननदों—नेहा कपूर, प्रियंका खत्री, श्वेता सोनी और उनके पतियों चेतन कपूर, हिमांशु खत्री व प्रत्यूष सोनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मेरठ में बच्चे के साथ जा रही बुर्कानशीं महिला को Kiss करने वाला तो ये निकला, पुलिस ने उसके साथ क्या किया?

    follow whatsapp