UP News: साल 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अब यूपी निकाय चुनाव को लेकर यूपी की सियासत गरमाने लगी है. यूपी निकाय चुनाव 2026 में होंगे. मगर उसकी तैयारियां राजनीतिक दलों से लेकर चुनाव आयोग तक करने लगा है.
ADVERTISEMENT
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव यानी ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी कमर कस ली है. अब इन चुनावों को लेकर वोटर लिस्ट भी अपडेट होनी शुरू हो जाएंगी. राजधानी लखनऊ में बूथ लेवल अधिकारी अब वोटर लिस्ट अपडेट को लेकर अभियान चलाने जा रहे हैं. वोटर लिस्ट को लेकर ये अभियान ऐसे समय में चलाया जा रहा है, जब विपक्षी इंडिया गठबंधन कथित वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग को घेर रहा है और मतदान सूची में गड़बड़ियों का आरोप लगा रहा है.
वोटर लिस्ट होगी अपडेट
बता दें कि 29 सितंबर तक बीएलओ (BLO) घर-घर जाकर अभियान चलाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ से शुरू होगा. इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी यानी बीएलओ घर-घर जाएंगे और नए वोटर्स के नाम लिस्ट में जोड़ेंगे. इसी के साथ वोटर लिस्ट की पुरानी गलतियों को भी सही किया जाएगा.
आपको बता दें कि इस अभियान को उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग संचालित करेगा. उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी और ग्राम प्रधान के चुनावों की तैयारियों को लेकर यह कदम उठाया है.
मतदान सूची में ऐसे शामिल करवाएं अपना नाम
अगर आपका नाम मतदान सूची में नहीं हैं, तो आपको अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवाना होगा. आप ऑनलाइन भी अपना नाम देख सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
आपका नाम वोटर्स लिस्ट में हैं या नहीं, ये देखने के लिए आप https://electoralsearch.in/ पर क्लिक करें. यहां आपको एक सूची मिलेगी. अगर आपका नाम इस सूची में हैं तो आपका नाम वोटर्स लिस्ट में हैं. अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, इसका मतलब साफ है कि आपको अपना पंजीकरण करवाना होगा.
पंजीकरण करवाने के लिए आपको https://www.nvsp.in/ पर क्लिक करना होगा. आप किसी भी मदद के लिए 1950 पर भी कॉल कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
