UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर इलाके में जो हुआ है, उसे देख कर लगता है कि अपराधियों में लखनऊ पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है. यहां एक शख्स को सड़क पर दौड़ाकर सरेआम गोली मारी गई है. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उसने फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर की याद दिला दी है.
ADVERTISEMENT
दरअसल लखनऊ के गाजीपुर में प्रॉपर्टी डीलर मुर्सलिन को गोली मार दी गई. हमलावर एसयूवी में आए और मुर्सलिन पर गोलियां बरसा दीं. पहले मुर्सलिन को दौड़ाया गया और फिर उसे सड़क पर ही गोली मारी. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. मुर्सलिन सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है और लोगों से मदद मांग रहा है. इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है.
क्यों मारी गई मुर्सलिन को गोली?
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा विवाद होटल में खाना खाते समय हुआ. किसी बात को लेकर खाना खाते समय विवाद हो गया. तभी मुर्सलिन को गोलियां मार दी गईं. बताया जा रहा है कि जो लोग मुर्सलिन के साथ आए थे, उन्होंने ही उसे गोली मारी है. संपत्ति विवाद भी हत्या की वजह बताया जा रहा है. फिलहाल घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
सीसीटीवी फोटो देखिए
पुलिस ने किया इनके खिलाफ केस दर्ज
मृतक के भाई की तरफ से केस दर्ज करवा दिया गया है. लखनऊ पुलिस ने इस मामले में अरशल, फैसल, फैज रिवजी, समृद्धि सिंह, अजय और शादाब के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसी के साथ 6 अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज है. बता दें कि गाजीपुर पुलिस ने मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीम बनाई हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
