लखनऊ: भाजपा नेता संजय सेठ को LDA ने भेजा नोटिस, लगेगा सिर्फ जुर्माना या चलेगा बुल्डोजर?

सत्यम मिश्रा

• 02:43 AM • 10 Nov 2022

Lucknow News: बड़े बिल्डरों की सूची में शुमार और शालीमार के नाम से बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाने वाले भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सेठ की…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: बड़े बिल्डरों की सूची में शुमार और शालीमार के नाम से बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाने वाले भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सेठ की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दें कि संजय सेठ को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नोटिस भेजा है. मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सेठ को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने जॉपलिंग रोड स्थित शालीमार एमराल्ड बिल्डिंग के खिलाफ नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है कि जॉपलिंग रोड पर स्थित शालीमार एमराल्ड बिल्डिंग का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, अवैध बिल्डिंग में कुल 8 फ्लोर हैं, जोकि 10 हजार वर्ग फीट में बनाए गए हैं और इनका नक्शा भी पास नहीं है. फिलहाल लखनऊ विकास प्राधिकरण ने संजय सेठ को नोटिस भेजा है और आज यानी गुरुवार, 10 नवंबर को एलडीए कार्यालय में प्रस्तुत होकर जवाब तलब किया है.

जानकारी के मुताबिक, 10 नवंबर को अगर पूर्व राज्यसभा सांसद अपना जवाब दाखिल नहीं करते हैं, तो एलडीए अवैध निर्माण को बुल्डोजर के माध्यम से ध्वस्त भी कर सकती है. बता दें कि गुरुवार को चीजें और भी स्पष्ट हो जाएंगी कि शालीमार बिल्डिंग को गिराया जाएगा या फिर सजा के तौर पर आर्थिक दंड देकर जुर्माना लगा दिया जाएगा. हालांकि, एलडीए ने अवैध निर्माण को गिराने की चेतावनी भी दी है.

बता दें कि संजय सेठ भाजपा से पहले समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी थे.

नोएडा, मुरादाबाद, लखनऊ, आजमगढ़ समेत पूरे प्रदेश में भूकंप के झटके, नेपाल के भूकंप का असर

    follow whatsapp
    Main news