Lucknow LDA Flats: लखनऊ में गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को अब सस्ते घर का सपना साकार होने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) करीब पांच हजार सस्ते आवास (फ्लैट) बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है. प्रत्येक फ्लैट की कीमत करीब 10 लाख रुपये तक रखने का प्रस्ताव है. ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री ने 5 नवंबर को डालीबाग की 72 फ्लैटों वाली योजना के आवंटन पत्र वितरण समारोह के दौरान कहा था कि सस्ते आवास की नई योजनाएं लाई जाएं. डालीबाग योजना के लिए 8184 लोगों ने आवेदन किया था, जबकि केवल 72 को ही आवंटन मिला. इसी को देखते हुए एलडीए अब नई परियोजनाओं को आगे बढ़ा रहा है.
अनंत नगर, नैमिष नगर और वरुण विहार में बनाए जाएंगे EWS फ्लैट्स
एलडीए के वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नई आवास योजनाओं की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके लिए अर्जन विभाग को जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एलडीए की आने वाली अनंत नगर, नैमिष नगर और वरुण विहार योजनाओं में भी नियमों के तहत ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवास बनाए जाएंगे.
वीसी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि डालीबाग जैसी योजनाओं में जो सुविधाएं दी गईं, जैसे पार्किंग और पार्क की व्यवस्था, वैसी ही सुविधाएं नई योजनाओं में भी हों ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें: 19 टावरों में 2496 फ्लैट्स... LDA की अटल नगर योजना में ये है 1 और 2BHK मकान की कीमत, पूरी डिटेल्स यहां
ADVERTISEMENT









