लखनऊ में बिल्डिंग गिराने के दौरान हादसा, उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया जमकर पथराव

: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण गिराने गई पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की झड़प हो गई. मामला अकबरनगर इलाके का है.

आशीष श्रीवास्तव

• 07:45 PM • 10 Mar 2024

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण गिराने गई पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की झड़प हो गई. मामला अकबरनगर इलाके का है. यहां एलडीए द्वारा एक अवैध इमारत को गिराने का काम चल रहा था. बिल्डिंग गिराए जाने के दौरान उसका  मलबा पास के मकानों पर गिरा  पर गिरा. इसी बीच कुछ लोगों के मरने की अफवाह फैल गई. इससे लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस पर पथराव किया.

यह भी पढ़ें...

लोगों के दबने की फैली अफवाह

दरअसल, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस एक अवैध बिल्डिंग को गिराने गई थी. जैसे ही बिल्डिंग गिरी, किसी ने अफवाह फैला दी कि मलबे में कुछ लोग दब गए हैं. इसके बाद आसपास के स्थानीय लोग मौके पर जुटने लगे. पुलिस इससे पहले कुछ समझ पाती, लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. इससे माहौल बिगड़ गया और लोग घरों से बाहर निकलकर पुलिस पर पथराव करने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस बुलाई गई. बताते चलें कि एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए अकबरनगर पहुंची थी.

पुलिस और लोगों में हुई झड़प

जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल समेत आसपास के थानों की फोर्स और अफसर मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि  व्यावसायिक बिल्डिंग को गिराया जा रहा था, जिसका मलबा बगल की इमारत पर गिरा. दोनों ही इमारतों में कोई नहीं था. मगर लोगों के बीच कुछ लोगों के मरने की अफवाह फैल गई. इसके बाद हालात थोड़ी देर के लिए बेकाबू हुए. लखनऊ विकास प्राधिकरण वीसी का कहना है कि इस पूरी कार्रवाई में 7 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, इन परिवारों को वसंत कुंज योजना में तत्काल आवास आवंटित किए जा जाएंगे. 
 

    follow whatsapp