₹73300 में लखनऊ से करें थाईलैंड की सैर, IRCTC की 6 दिन की विदेश यात्रा में आप करेंगे ये सब काम

IRCTC Thailand Calling Tour Package: IRCTC के उत्तरी क्षेत्र लखनऊ द्वारा "थाईलैंड कॉलिंग" टूर पैकेज का संचालन किया जा रहा है. यह विशेष टूर 30 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक चलाया जाएगा.

IRCTC Thailand Calling Tour Package

उदय गुप्ता

• 04:12 PM • 01 Jul 2025

follow google news

IRCTC is launching Thailand Calling Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी आईआरसीटीसी एक तरफ जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पर्यटन और धार्मिक महत्त्व के स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज संचालित करता रहता है. वहीं दूसरी तरफ विदेश में स्थित पर्यटन स्थलों के भ्रमण का भी हवाई टूर पैकेज संचालित करता रहता है. इसी कड़ी मे आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र लखनऊ द्वारा "थाईलैंड कॉलिंग" टूर पैकेज का संचालन किया जा रहा है. यह विशेष टूर 30 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक चलाया जाएगा, जिसमें यात्रियों को पटाया और बैंकॉक की 6 दिवसीय विदेश यात्रा कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें...

जानिए इस टूर की विशेषताएं:

इस टूर में यात्रियों को एयर एशिया की डायरेक्ट फ्लाइट से यात्रा, चार सितारा होटल में ठहराव, भारतीय भोजन (5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच, 4 डिनर), ट्रैवल इंश्योरेंस, गाइड सुविधा सहित कई प्रमुख दर्शनीय स्थलों जैसे टाइगर पार्क, कोरल आइलैंड, अल्काजार शो, बैंकॉक मंदिर दर्शन, चाओ फ्राया क्रूज डिनर, सफारी वर्ल्ड, सी लाइफ ओशियन वर्ल्ड व जेम्स गैलरी का भ्रमण कराया जाएगा.

जानिए कितना होगा किराया:

थाईलैंड के इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 73300/- होगा. जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 62800/- निर्धारित किया गया है. वहीं तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 61600/ और माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू. 59300/- बेड सहित एवं मूल्य रू. 50000/- बिना बेड के होगा.

इस तरह करें बुकिंग:

इस पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. उन्होंजे आगे बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं बेवसाइट www.irctctourism.com पर भी कराई जा सकती है. साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.
9236367954/8287930922

ये भी पढ़ें: लखनऊ से करें MP के तीर्थ यात्रा, IRCTC लॉन्च कर रहा शानदार टूर पैकेज, कितना होगा किराया और कैसे करें बुकिंग?

 

    follow whatsapp