Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर पार्क की दीवार पर एक लिख गए एक स्लोगन ने विवाद खड़ा कर दिया है. ये स्लोगन पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों को लेकर लिखा गया था और इसमें सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सवाल खड़े किए गए हैं. लाल रंग से लिखे गए इस स्लोगन में कहा गया- 'काश आपकी नसों में गर्म सिंदूर की जगह गर्म खून बह रहा होता, तो पहलगाम में जान गंवाने वालों को न्याय मिल गया होता.'
ADVERTISEMENT
किसने लिखा ये स्लोगन?
ये स्लोगन समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता समयून खान द्वारा लिखवाया गया. समयून का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री की नसों में सिंदूर बहने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है और इसका मकसद सिर्फ एक संदेश देना था कि पहलगाम में मारे गए निर्दोषों को अब तक न्याय नहीं मिला है.
स्लोगन सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए गैलेंडर की मदद से दीवार से इसे हटा दिया गया.
इस पूरे मामले में सपा नेत्री समयून खान ने बयान जारी कर कहा कि 'हमने सिंदूर के प्रतीक को लाल रंग में मिलाकर पेंटिंग के जरिए सिर्फ एक सवाल पूछा है जो निर्दोष मारे गए, जो बहनों के सिंदूर उजड़े, क्या उन्हें अब तक न्याय मिला?'
ये भी पढ़ें: DM ऑफिस में तैनात महिला कर्मचारी चंद्र माला पटेल रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई, जानें फिर क्या हुआ उसके साथ
ADVERTISEMENT
