उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लखनऊ के मशहूर हजरतगंज इलाके में शुक्रवार को एक इंटर कॉलेज के छात्र पर उसके ही सीनियर छात्रों ने हमला कर दिया. 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय छात्र पर छह बारहवीं कक्षा के छात्रों ने तेजधार हथियार से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना हजरतगंज थाना क्षेत्र में उस समय हुई, जब छात्र कॉलेज से घर लौट रहा था.
ADVERTISEMENT
कॉलेज से लौटते वक्त रास्ते में रोककर किया हमला
पुलिस के अनुसार, घायल छात्र चारबाग इलाके का रहने वाला है और शुक्रवार दोपहर जब वह कॉलेज से घर लौट रहा था तो छह सीनियर छात्रों ने रास्ते में ऑटो-रिक्शा को रुकवाया और उस पर हमला कर दिया. छात्र के पिता ने बताया कि आरोपियों ने पहले उसे ऑटो से उतारा और फिर धारदार हथियार से उसके चेहरे पर वार किया. अचानक हुए इस हमले से छात्र बुरी तरह घायल हो गया.
अस्पताल में चल रहा इलाज
स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को तुरंत श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके चेहरे पर गहरी चोटों की पुष्टि की. फिलहाल छात्र की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने परिवार से बयान दर्ज कर लिए हैं और अस्पताल में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
हजरतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि “पीड़ित, उसके सहपाठियों और स्कूल प्रशासन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.”
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में छात्रों के बीच किसी पुराने विवाद की बात सामने आई है, हालांकि हमले की असली वजह की पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. लोगों का कहना है कि स्कूलों और कॉलेजों में इस तरह की हिंसक घटनाएं चिंता का विषय हैं और इन्हें रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए.
ADVERTISEMENT









