DRDO में तैनात ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम इंजीनियर आकाशदीप गुप्ता की लखनऊ में हुई अचानक मौत, आखिर पलों में ये हुआ

UP News: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में कार्यरत ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम इंजीनियर आकाशदीप गुप्ता की लखनऊ में मौत हुई है. उनकी शादी कुछ समय पहले ही हुई थी.

Lucknow news

अंकित मिश्रा

23 Oct 2025 (अपडेटेड: 23 Oct 2025, 11:21 AM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: यूपी के लखनऊ में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में कार्यरत ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम इंजीनियर आकाशदीप गुप्ता की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने आकाशदीप गुप्ता को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर आलमबाग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, उसके बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.

हाल ही में हुई थी शादी

मिली जानकारी के मुताबिक, आकाशदीप गुप्ता लखनऊ के ओम नगर, आलमबाग इलाके में अपनी पत्नी भारती गुप्ता के साथ रहते थे. आकाशदीप की पत्नी बैंक में कार्यरत हैं. दोनों की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी. आकाशदीप के पिता कुलदीप गुप्ता जनवरी में उत्तर प्रदेश होम गार्ड के विभाग से रिटायर हुए हैं. परिवार में एक विवाहित बहन भी है.

खाना खाने के बाद हुई दिक्कत

आकाशदीप के पिता कुलदीप गुप्ता ने बताया, छुट्टी पर आकाशदीप घर आए हुए थे. दिल्ली में इनकी तैनाती थी. उन्होंने पूरे परिवार के साथ अच्छे से दिवाली मनाई. कुलदीप खेलने के शौकीन थे. 21 तारीख की शाम को आकाशदीप खेलने गए और रात में जब आए तो उन्होंने खाना खाया. खाना खाने के बाद ही उन्हें थोड़ी दिक्कत सी महसूस हुई. इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया, मामले की जांच जारी है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

 

    follow whatsapp