लखनऊ के काकोरी कस्बे के शीतला माता मंदिर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां मंदिर परिसर में बैठे एक बीमार दलित बुजुर्ग रामपाल के साथ स्वामीकांत उर्फ पम्मू नाम के एक व्यक्ति ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी हैं. दरअसल, बुजुर्ग रामपाल जब शीतला माता मंदिर में बैठे थे तब खराब तबीयत के कारण उनसे गलती से मंदिर परिसर में पेशाब हो गई. इससे नाराज होकर स्वामीकांत उर्फ पम्मू ने बुजुर्ग रामपाल को गालियां दीं. आरोप ये भी है कि स्वामीकांत उर्फ पम्मू ने बुजुर्ग से 'मंदिर की शुद्धि' के नाम पर पेशाब चटवाई और फिर मंदिर परिसर को पानी से धुलवाया.
ADVERTISEMENT
'पेशाब चाटने को बोला'
यह पूरी घटना लखनऊ के काकोरी कस्बे की है. यहां स्थित शीतला माता मंदिर में एक रामपाल नाम के दलित बुजुर्ग ने स्वामीकांत उर्फ पम्मू नाम के एक व्यक्ति पर पेशाब चटवाने का आरोप लगाया है. रामपाल हाता हजरत साहब के रहने वाले हैं जो सांस की बीमारी से पीड़ित हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि जब वह सोमवार को मंदिर प्रांगण में बैठे थे तभी बीमारी के चलते उनसे गलती से मंदिर परिसर में ही पेशाब हो गया. आरोप है कि इससे नाराज होकर स्वामीकांत उर्फ पम्मू नाम के एक व्यक्ति ने बुजुर्ग को गालियां दीं और 'मंदिर अपवित्र' करने का आरोप लगाया.आरोप ये भी है कि स्वामीकांत ने रामपाल से 'मंदिर की शुद्धि' के नाम पर पेशाब चटवाई और फिर मंदिर परिसर को पानी से धुलवाया. इस दौरान आरोपी द्वारा जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का भी आरोप लगा है.
आरोपी स्वामीकांत उर्फ पम्मू गिरफ्तार
पीड़ित रामपाल ने घटना के बाद काकोरी थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी और न्याय की मांग की है. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: I Love Muhammad और बरेली हिंसा पर बयान देते हुए सपा नेता आजम खान ने ये क्या कह दिया?
ADVERTISEMENT
