मैंने वीडियो कॉल किया तो वो बेहोश थी... लखनऊ में निकिता महाना की मौत पर बहन ने जीजा को लेकर किया ये खुलासा

Lucknow Crime News: लखनऊ में सीमेंट कारोबारी पार्थ महाना की पत्नी निकिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. मृतका के घरवालों ने पार्थ पर ह्त्या का आरोप लगाया है.

Photo: Nikita and Parth Mahana

अंकित मिश्रा

20 Oct 2025 (अपडेटेड: 20 Oct 2025, 05:24 PM)

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात सीमेंट कारोबारी की पत्नी निकिता महाना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के वक्त उसका पति घर में ही मौजूद था. मृतका की बहन ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. दिल्ली के मालवीय नगर निवासी निकिता की शादी दिसंबर 2022 में पार्थ महाना से हुई थी. पार्थ कानपुर के जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी है और उसका सीमेंट का कारोबार है. परिवार का लखनऊ के कृष्णानगर सेक्टर-डी में भी मकान है.

यह भी पढ़ें...

परिजनों के मुताबिक शादी के बाद से ही निकिता को 15 लाख रुपये की दहेज मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतका की बहन मुस्कान ने बताया कि शनिवार को निकिता का पति उसे लखनऊ के मकान में लेकर आया था. दोनों किसी पार्टी में शामिल हुए और फिर रात में घर लौटे.

मृतका की मां सुनीता ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने निकिता की हत्या की है. उन्होंने बताया कि पार्थ महाना से निकिता की शादी दिसंबर 2022 में हुई थी. सुनीता ने आगे बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता पर ससुराल पक्ष को बचाने का आरोप लगाया और कहा कि उनके प्रभाव में आकर पुलिस ने शुरू में कोई कार्रवाई नहीं की.

मृतका की छोटी बहन मुस्कान के अनुसार, "पार्थ का लखनऊ में बिजनेस था जो पूरी तरह डूब गया, जिसके बाद वह कानपुर शिफ्ट हो गया. दिवाली सेलिब्रेशन के लिए दोनों लखनऊ आए थे. पार्थ हर तरह का नशा करता था. रात करीब 3 बजे पार्थ का फोन आया कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ है. मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की और वीडियो कॉल करने को कहा. जब वीडियो कॉल किया, तो निकिता बेहोश हालत में फर्श पर पड़ी थी. मैंने पार्थ से कहा कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाओ, लेकिन उसने गुमराह किया." सुबह करीब 7 बजे जब निकिता की मां ने पार्थ की ताई को फोन किया, तब जाकर परिवार को पता चला कि निकिता की मौत हो चुकी है.

इस पूरे मामले पर डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल का कहना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. परिवार की तहरीर पर पति पार्थ महाना और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़िए: उन्नाव में सिपाही प्रियंका यादव की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर, एसपी ने दिवाली के कार्यक्रम किए रद्द, हुआ क्या?

    follow whatsapp