Lucknow LDA Devlopment News: लखनऊ के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही शहर को एक नया विशाल रैली मैदान मिलने वाला है जो पुराने ईको गार्डन की जगह लेगा. इसके साथ ही लखनऊ के ट्रैफिक को आसान बनाने वाली महत्वकांक्षी IIM रोड से गोमतीनगर तक ग्रीन कॉरिडोर परियोजना का रास्ता साफ हो गया है. इन दोनों बड़ी परियोजनाओं समेत कुल 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
230 करोड़ की लागत से बन रहा नया 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल'
लखनऊ में फिलहाल प्रदर्शन और रैलियों का मुख्य केंद्र स्थल आशियाना स्थित ईको गार्डन है. लेकिन अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के सेक्टर-जे में एक नया और आधुनिक रैली मैदान तैयार हो रहा है. इस परियोजना लागत लगभग 230 करोड़ रुपये है. इस नए मैदान को 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' नाम दिया गया है. यह मैदान करीब 65 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है. इसे कमल की आकृति में डिजाइन किया गया है. इस स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. यहां एक भव्य म्यूजियम कॉम्प्लेक्स, मेडिटेशन सेंटर, ग्रीन हेलीपैड और बड़ा होटल बनाया जाएगा. यह स्थल बहुउद्देशीय गतिविधियों के साथ-साथ एक बेहतरीन पर्यटन और सार्वजनिक रिक्रिएशन कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित होगा.
स्थल का लगभग 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और बाकी फिनिशिंग व मेंटेनेंस का काम तेजी से चल रहा है. यह कॉम्प्लेक्स लगभग 6300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बना है, जिसमें सुरक्षा के लिए प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं.
IIM से गोमतीनगर तक ग्रीन कॉरिडोर पर फर्राटा
शहर के ट्रैफिक को एक बड़ी राहत देते हुए LDA जल्द ही IIM रोड से गोमतीनगर तक ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के दूसरे चरण का काम शुरू करने जा रहा है. इस परियोजना का लक्ष्य शहर के एक छोर को दूसरे छोर से जोड़ना और बिना जाम के फर्राटा भरने का रास्ता देना है. ग्रीन कॉरिडोर के दूसरे चरण की शुरुआत से यह पूरा मार्ग जल्द ही यातायात के लिए उपलब्ध हो जाएगा, जिससे गोमतीनगर, आईएमएम रोड और शहर के अन्य हिस्सों में आवागमन आसान होगा.
ADVERTISEMENT
