Lucknow Crime News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के एक गेस्ट हाउस में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 48 साल के एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत होने की सूचना मिली. जानकारी मिली है कि मृतक अरुण रावत, अपने तीन परिचितों के साथ रातभर पार्टी कर रहे थे. पुलिस ने मृतक के तीनों साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
कहां घटी ये घटना?
यह घटना कार्तिक गेस्ट हाउस की है. 48 वर्षीय अरुण रावत अपने दोस्त विकास रावत, अमन और अमन की पत्नी विमला के साथ गेस्ट हाउस में ठहरे थे. चारों ने देर रात तक पार्टी की थी. सुबह जब अरुण रावत कमरे में अचेत अवस्था में पाए गए, तो उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतक के परिजनों का क्या है आरोप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गेस्ट हाउस पहुंची और जांच में जुट गई. मृतक के परिजनों ने अरुण के साथ ठहरे साथियों पर अरुण के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए विकास रावत, अमन और विमला को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि अरुण रावत के शव पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं.
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा है कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. पुलिस गेस्ट हाउस के स्टाफ और अन्य पहलुओं से भी जानकारी जुटा रही है ताकि यह साफ हो सके कि देर रात की पार्टी के दौरान ऐसा क्या हुआ जिससे अरुण रावत की जान चली गई.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में शुभम गौतम को आया शिल्पा और पूजा का कॉल फिर इस लड़के के साथ गजब के कांड हो गए
ADVERTISEMENT
