48 साल के अरुण रावत विकास, अमन और अमन की पत्नी विमला के साथ लखनऊ के गेस्ट हाउस में कर रहे थे पार्टी, मौत कैसे हुई?

Lucknow Crime News: लखनऊ के एक गेस्ट हाउस में 48 साल के अरुण रावत नामक शख्स की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी है. अरुण ने अपने तीन दोस्तों संग रातभर पार्टी की और सुबह उनकी मौत हो गई. मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है.

Lucknow Crime News (Representative Image))

आशीष श्रीवास्तव

21 Oct 2025 (अपडेटेड: 21 Oct 2025, 03:12 PM)

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के एक गेस्ट हाउस में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 48 साल के एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत होने की सूचना मिली. जानकारी मिली है कि मृतक अरुण रावत, अपने तीन परिचितों के साथ रातभर पार्टी कर रहे थे. पुलिस ने मृतक के तीनों साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

कहां घटी ये घटना?

यह घटना कार्तिक गेस्ट हाउस की है. 48 वर्षीय अरुण रावत अपने दोस्त विकास रावत, अमन और अमन की पत्नी विमला के साथ गेस्ट हाउस में ठहरे थे. चारों ने देर रात तक पार्टी की थी. सुबह जब अरुण रावत कमरे में अचेत अवस्था में पाए गए, तो उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिजनों का क्या है आरोप

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गेस्ट हाउस पहुंची और जांच में जुट गई. मृतक के परिजनों ने अरुण के साथ ठहरे साथियों पर अरुण के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए विकास रावत, अमन और विमला को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि अरुण रावत के शव पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं.

पुलिस ने कही ये बात

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा है कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. पुलिस गेस्ट हाउस के स्टाफ और अन्य पहलुओं से भी जानकारी जुटा रही है ताकि यह साफ हो सके कि देर रात की पार्टी के दौरान ऐसा क्या हुआ जिससे अरुण रावत की जान चली गई.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में शुभम गौतम को आया शिल्पा और पूजा का कॉल फिर इस लड़के के साथ गजब के कांड हो गए

    follow whatsapp