पुलिस मार रही है... सीसामऊ में वोटिंग के बीच सड़क पर उतरीं नसीम सोलंकी, देखिए Video

सीसामऊ उपचुनाप में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी क्षेत्र में घूमकर जायजा लेने निकली हुईं हैं. इस बीच उन्होंने पुलिस पर कई जगह पर्ची फाड़ने का आरोप लगाया है. नसीम सोलंकी का कहना है कि पुलिस लोगों का नाम हटाकर मार रही है. हर इंसान को यह समस्या है कि पुलिस आईडी चेक कर ही है.

समर्थ श्रीवास्तव

20 Nov 2024 (अपडेटेड: 20 Nov 2024, 11:55 AM)

follow google news

सीसामऊ उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी क्षेत्र में घूमकर जायजा लेने निकली हुईं हैं. इस बीच उन्होंने पुलिस पर कई जगह पर्ची फाड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि  "पुलिस को अधिकार नहीं है आईडी चेक करने का. पुलिस लोगों को मार रही है. नसीम सोलंकी का कहना है कि पुलिस लोगों का नाम हटाकर मार रही है. हर इंसान को यह समस्या है कि पुलिस आईडी चेक कर ही है. हमें रुलाकर उनका जी नहीं भरा है, अब हमारे वोटर्स को रुलाया जा रहा है."

सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कहा कि 'मतदाताओं को मत का प्रयोग करने से रोका जा रहा है. कई लोगों के आईडी कार्ड फाड़ दिए गए. जगह-जगह कोशिश की जा रही है कि मतदान न हो पाए. चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी पुलिस आईडी कार्ड चेक कर परेशान कर रही है. विस्तार में देखें पूरा वीडियो
 

 

    follow whatsapp