निकाह के 24 घंटे के भीतर कानपुर के इमरान ने सुबना के साथ कुछ ऐसा किया कि अब वो सिर्फ रोकर कह रही ये बात

Kanpur News: कानपुर की सुबना के सारे सपने टूट गए हैं. निकाह के महज 24 घंटे के अंदर ही उसके पति इमरान ने उसे वापस मायके भेज दिया है. आरोप तो यह भी है कि इमरान ने इस दौरान सुबना की पिटाई की. अब सुबना का रो-रोकर बुरा हाल है.

तस्वीर में रोती हुई सुबना

रंजय सिंह

04 Dec 2025 (अपडेटेड: 04 Dec 2025, 01:15 PM)

follow google news

कानपुर के जावेद 20 साल की बेटी सुबना के पिता हैं. जैसे हर पिता के अरमान होते हैं वैसे ही जावेद के थे. उनसे  जितना बन सकता था उन्होंने अपनी बेटी सुबना के निकाह के लिए किया. जावेद ने आलिशान गेस्ट हाउस में इमरान के साथ बेटी की शादी करवाई. 29 नवंबर को शादी धूमधाम से हुई. 30 नवंबर को सुबना विदा होकर ससुराल पहुंची. सब बहुत खुश थे. पर ये खुशियां सिर्फ 24 घंटे की ही थीं. निकाह के महज एक दिन बाद ही इमरान ने सुबना को वापस उसके मायके भेज दिया. अभी सुबना कुछ समझ ही पाती कि उससे पहले ही उसके जीवन में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. इमरान ने जो किया उसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

'जाओ अपने अब्बू से 2 लाख रुपये लेकर आओ'

30 नवंबर को इमरान के साथ विदा होकर सुबना अपनी ससुराल पहुंची तो वहां उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए. इमरान ने सुबना  से कहा- 'तुम आ गई हो तो क्या करें? दहेज में तुमसे बुलेट मांगी गई थी वो तो मिली नहीं. जाओ अपने अब्बू से 2 लाख रुपये लेकर आओ. हम बुलेट यहां खरीद लेंगे.'

'मेरे अब्बू के पास इतना पैसा कहां से होगा'

जावेद की इन सब बातों को सुन सुबना अंदर से टूट गई. उसे कुछ समझ नहीं आया. उसके पिता ने तो हैसियत से ज्यादा खर्चा किया था. पति की बात सुन उसने कहा- 'मेरे अब्बू के पास इस समय इतना पैसा कहां से होगा?'

इमरान ने सुबना को पीटा?

सुबना के ये शब्द सुन ससुराल में उसकी बेज्जती होने लगी. आरोप तो यहां तक है कि इमरान ने सुबना की पिटाई तक कर दी. सोचिए अभी सुबना को ससुराल आए हुए महज कुछ घंटे की बीते थे कि पति उसे पीटने लग गया. वह बेचारी रो-रोकर कहती रही-'मेरे अब्बू ने जितना था सब खर्च कर दिया. अब अचानक पैसा कहां से आएगा.' मगर ससुराल में किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. इमरान ने तुरंत अपने ससुर जावेद को बुला लिया. बुलेट न देने की बात बोल इमरान ने सुबना को वापस उसके पिता के साथ भेज दिया.

ये भी पढ़ें: शादीशुदा प्रेमिका को वश में करना चाहता था राजाबाबू पर खुद उसी की चली गई जान... तांत्रिक ने क्यों मारा?

रिश्तेदार सुबना को वापस आता देख दंग रह गए 

जावेद के घर में अभी भी रिश्तेदार टिके हुए थे. वो यह सोचकर निकाह में शामिल हुए थे कि कितनी अच्छी शादी हुई है. सुबना ससुराल में खुश रहेगी. सुबना को वापस आता देखकर देखकर सब हैरान रह गए. सुबना की मां मेहताब हसन का तो रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपनी बेटी और रिश्तेदारों को लेकर सीधे कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल के ऑफिस पहुंच गईं. यहां सुबना ने इमरान और उसके घर वालों के खिलाफ शिकायत की. 

पुलिस कमिश्नर के स्टाफ ऑफिसर अमरनाथ यादव का कहना है कि एक महिला अपनी बेटी को लेकर शिकायत करने आई थी. उन्होंने कहा कि निकाह के बाद बुलेट मोटरसाइकिल ना देने पर उनकी बेटी को 24 घंटे के अंदर ही ससुराल से निकाल दिया गया है. इस मामले की स्थानीय पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की है. 

इमरान के घर वालों ने सुनाई ये कहानी

दूसरी तरफ इस मामले में इमरान और उसके घर वालों का कहना है कि शादी के बाद इमरान की तबीयत ख़राब हो गई थी. इमरान को डॉक्टर को दिखाने ले जाया गया. इसी बात पर सुबना के मायके वाले नाराज हो गए और उन्होंने शिकायत कर दी. खैर इस मामले में अब पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच के बाद साफ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: जीते जी बहुत रो चुका मरूंगा तो... ये बात बोल कानपुर में सिपाही मान महेंद्र ने खत्म की जिंदगी, पत्नी ने फिर ये बताया

    follow whatsapp