UP News: करवा चौथ की शाम उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी का दिल छू लिया. दरअसल यहां एक लोको पायलट को करवा चौथ वाले दिन छुट्टी नहीं मिली. दूसरी तरफ उसकी पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा हुआ था. ऐसे में पत्नी तैयार होकर शाम के समय कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आ गई और पति को देखकर, पूजा-अर्चना कर, अपना व्रत पूरा किया.
ADVERTISEMENT
रेलवे स्टेशन पर मनाया करवा चौथ
कानपुर की रहने वाली माया देवी के पति महेश चंद्र लोको पायलट हैं. वह कानपुर में ही तैनात हैं. करवा चौथ वाले दिन उनको छुट्टी नहीं मिली. मगर उनकी पत्नी माया देवी ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा. ऐसे में माया देवी व्रत खोलने के लिए रेलवे स्टेशन पर ही चली गईं.
माया देवी हाथ में थाल और पूरा श्रंगार करके, अपने बेटे को लेकर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचीं. वहां रखे लोको पायलट बक्से को अपना पूजन स्थान बनाया. मौके पर पति महेश भी आ गए. ऊपर से चांद भी दिख रहा था. इसके बाद माया देवी ने पूरे रीति रिवाज से अपना व्रत खोला. रेलवे स्टेशन पर पति-पत्नी को करवा चौथ मनाते हुए देखकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया और सभी ने पति-पत्नी की तारीफ भी थी.
ये बोलीं माया देवी
माया देवी ने बताया, इस बार पति को छुट्टी नहीं मिली थी. ऐसे में वह ही रेलवे स्टेशन आ गईं. ऐसा करके पति की भी जिम्मेदारी पूरी हो जाएगी और उनकी भी हो जाएगी. माया देवी ने ये भी बताया कि करवा चौथ के व्रत की पूजा आप कही भी कर सकते हो.
ADVERTISEMENT
