UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार कहा है कि अगर आधी रात को कोई रास्ते में फंस जाए और उसको साधन न मिले तो वह 112 नंबर पर फोन करे. यूपी पुलिस उसे घर तक पहुंचाएगी. सीएम योगी की बात को सुनकर कानपुर के एक रिक्शा चालक ने आधी रात घर जाने के लिए 112 नंबर पर फोन कर दिया. मगर पुलिस को फोन करना उसे ही भारी पड़ गया.
ADVERTISEMENT
दरअसल रिक्शा चालक ने आधी रात घर जाने के लिए 112 नंबर पर फोन कर दिया. उसकी बात सुनकर पुलिसकर्मी भी मौके पर आए. मगर रिक्शा चालक की पूरी बात सुनने के बाद पुलिसकर्मी उसपर भड़क गए और उसके साथ मारपीट की. रिक्शा चालक का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी जेब में रखे 600 रुपये भी जबरन छीन लिए.
उपेंद्र ने किया मदद के लिए पुलिस को फोन
महाराजपुर के रहने वाले उपेंद्र कुमार 27 दिसंबर की रात करीब 11 बजे अपने मालिक का ई रिक्शा खड़ा करके घर जा रहे थे. चकरी मोड पर रात के समय उन्हें कोई नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगने के लिए 112 पर फोन कर दिया. मौके पर दो सिपाही भी आ गए.
पीड़ित का कहना है कि उसने दोनों पुलिसकर्मियों से कहा कि उसे प्लीज घर पहुंचा दीजिए. इस दौरान उसने मुख्यमंत्री योगी का बयान भी उन पुलिसकर्मियों को याद दिलाया. पीड़ित का कहना है कि उसकी बात सुनकर सिपाही नाराज हो गए और उसके साथ मारपीट करने लगे. उसकी जेब में रखे 600 रुपये भी ले लिए.
पीड़ित का कहना है कि उसको मारपीट में काफी चोट आई. इसके बाद उसने 108 पर फोन करके एंबुलेंस बुलाई. एंबुलेंस उसे लेकर अस्पताल गई और उसने अपना इलाज करवाया. पीड़ित का कहना है कि अगले दिन उसने पुलिस से मामले की शिकायत की. मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिर वह परिवार के साथ महाकुंभ चला गया. जब लौटा तो उसने पुलिस से कार्रवाई को लेकर जवाब मांगा. मगर पुलिस ने उसे भगा दिया. बता दें कि सपा मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है और पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं.
पुलिस ने ये कहा
इस मामले को लेकर चकरी क्षेत्र के एसीपी दिलीप सिंह ने कहा, रिक्शा वाले को बुलवाया है. उससे पूछताछ की जाएगी. उससे बात की जाएगी. मामले की जांच होगी.
ADVERTISEMENT
