IIT कानपुर से अब ऑनलाइन कर सकते हैं एमटेक, एमएससी और पीजी डिप्लोमा, जानिये पूरी प्रोसेस

IIT Kanpur News: आईआईटी कानपुर ने नौकरीपेशा प्रोफेशनल्स के लिए एमटेक, एमएससी और पीजी डिप्लोमा कोर्स ऑनलाइन शुरू किए हैं. अब छात्र इन परास्नातक कोर्स को चार साल और डिप्लोमा कोर्स को दो साल में पूरा कर सकते हैं. आवेदन online.iitk.ac.in पर करें.

IIT Kanpur

यूपी तक

14 Oct 2025 (अपडेटेड: 14 Oct 2025, 10:39 AM)

follow google news

IIT Kanpur Online Courses: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने उन प्रोफेशनल्स के लिए एक बड़ा कदम उठाया है जो नौकरी छोड़े बिना तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में अपना करियर आगे बढ़ाना चाहते हैं. बता दें कि अब युवा अपनी जॉब में रहते हुए ही संस्थान से परास्नातक (Postgraduate) और पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स पूरा कर सकते हैं. आईआईटी कानपुर ने पहली बार एमटेक, एमएससी और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स को पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से शुरू किया है. 

यह भी पढ़ें...

कौन कर सकता है आवेदन और क्या है प्रक्रिया?

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है:

अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट online.iitk.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र ऑनलाइन माध्यम से इन पाठ्यक्रमों में शामिल होंगे, उन्हें कोर्स पूरा करने की अवधि में विशेष छूट दी गई है:

  • एमटेक/एमएससी (परास्नातक) कोर्स: छात्र इस कोर्स को दो साल के बजाय चार साल में पूरा कर सकेंगे.
  • पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा: एक साल की अवधि वाले इस डिप्लोमा कोर्स को छात्र दो साल में पूरा कर सकेंगे.

ऑनलाइन एमटेक पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले छात्रों को आईआईटी की लैब में भी आकर सीखने का मौका दिया जाएगा, जिससे उन्हें थ्योरी के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी मिल सके.

ये भी पढ़ें: इतिहास का हिस्सा बन चुकी कानपुर की नून नदी, अब कैसे बनी फिर से जीवनदायिनी? यहां गजब हुआ

    follow whatsapp