Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक युवक और युवती के कारनामे ने सभी को चौंका कर रख दिया है. नबील और श्रेया शर्मा पर संगीन आरोप लगे हैं. आरोप है कि ये दोनों शराब की दुकान पर जाकर बोतलें चोरी करते थे. सीसीटीवी फुटेज दोनों की पोल खोलकर रख दी है. पुलिस ने नबील को तो गिरफ्तार कर लिया है जबकि श्रेया शर्मा फरार हो गई है. पुलिस अब श्रेया की तलाश में जुट गई. यहां हम आपको यह भी बता दें कि नबील और श्रेया का चोरी करने का तरीके बिल्कुल अलग था. जब आप दोनों की चालाकी के बारे में खबर में आगे जानेंगे तो निश्चित रूप से चौंक जाएंगे.
ADVERTISEMENT
इस वजह से दोनों पर बढ़ा शक
कानपुर के साऊथ एक्स मॉल में राघवेंद्र पांडे की ग्लोबल वाइंस शॉप में कुछ दिनों से महंगी शराब की बोतलें चोरी होने लगी थीं. राघवेंद्र पांडे ने जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया, तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. फुटेज में उन्होंने एक लड़की और लड़के को बेहद ही शातिराना तरह से चोरी को अंजाम देते हुए पकड़ा. नबील सस्ती शराब की बोतल खरीदकर मैनेजर से बात करता था, जबकि श्रेया महंगी शराब की रैक के पास खड़ी होकर चुपचाप एक बोतल उठाती और अपनी कमर में खोंस लेती थी. ये सिलसिला बदस्तूर जारी था. मगर जब दोनों बार-बार चोरी करने से बाज नहीं आए तब उनपर शक बढ़ गया.
राघवेंद्र शुक्ला के सतर्क होने पर दोनों पकड़े गए
सीसीटीवी फुटेज में चोरी पकड़ने के बाद राघवेंद्र शुक्ला सतर्क हो गए. श्रेया और नबील जब फिर से दुकान पर आए तब सब कर्मचारी अलर्ट मोड पर थे और उनकी नजर दोनों पर थी. नबील ने सस्ती शराब खरीदी, जबकि श्रेया ने फिर से महंगी बोतल चुरा ली. दुकानदार ने उन्हें तुरंत पकड़ा नहीं. श्रेया जैसे ही बाहर आकर नबील को बोतल देकर स्कूटी लेने गई वैसे ही दुकान के कर्मचारियों ने युवक दबोचा लिया और दो चोरी की बोतलें बरामद कर लीं.
नबील के पकड़े जाने पर श्रेया स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गई. डीसीपी डीएन चौधरी ने बताया कि शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करके युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार लड़की की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT









