100 साल की बुजुर्ग महिला पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में दर्ज हुई थी FIR, अब केस से नाम हटाया

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक मामले में एक ऐसी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जो ठीक से चलना तो छोड़,…

सिमर चावला

• 11:25 AM • 25 May 2023

follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक मामले में एक ऐसी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जो ठीक से चलना तो छोड़, अपने आंखों से ठीक से देख तक नहीं सकती है. 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने समेत कई अन्य धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, मिर्जापुर की नई बस्ती निवासी चंद्रकली 100 साल की बुजुर्ग महिला हैं. एक जमीनी विवाद में कल्याणपुर पुलिस कृष्णमुरारी, चंद्रकली समेत अन्य पर रंगदारी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. चंद्रकली और उनके परिवार पर माधुरी नामक युवती ने एफआईआर कराई है.

जानकारी के मुताबिक, एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है. इसमें चंद्रकली को भी आरोपी बनाया गया है.

माधुरी ने दर्ज कराई एफआईआर

माधुरी ने आरोप लगाया है कि मिर्जापुर का प्लॉट हमारे नाम पर दर्ज है. चंद्रकली के परिवार ने इसके फर्जी दस्तावेज बनवा लिए हैं.

एफआईआर में माधुरी ने आरोप लगाया कि 6 मई, 2012 को ट्रॉली पर आए लोगों ने प्लॉट पर लगे गेट को तोड़ दिया. अगले दिन, यानी 7 मई को वह और उसके पति बाउंड्री भरवाने के लिए प्लॉट पर पहुंचे. तब सुषमा तिवारी, कृष्ण मुरारी और ममता दुबे समेत 10 से 12 लोगों ने हमला किया. काम बंद करवा दिया और धमकी दी.

माधुरी के मुताबिक,

‘चंद्रकली, सुषमा तिवारी, कृष्ण मुरारी और ममता दुबे वसूली गैंग चलाते हैं, क्योंकि ये लोग यहां काफी दिनों से रह रहे हैं. 5 से 10 लाख रुपए लिए बिना किसी का मकान नहीं बनने देते हैं. चंद्रकली देवी ने धमकी दी है कि 10 लाख रुपए दिए बिना मकान नहीं बन पाएगा. अगर रुपए नहीं दिया तो प्लॉट भी जाएगा और जान भी जाएगी.’

जब थाने से जांच के लिए फोन आया तो पता चला कि 100 वर्षीय महिला चंद्रकली का भी नाम एफआईआर में है. इसके बाद चंद्रकली अपने परिजनों की मदद से पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची. बुजुर्ग महिला ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के समक्ष पहुंचकर अपनी बात रखी, जिसके बाद कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए.

जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और कानपुर पुलिस की फजीहत हुई तो पुलिस ने बुजुर्ग महिला का नाम एफआईआर से हटा दिया है.

पुलिस ने क्या कहा?

ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि दो पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बुजुर्ग महिला का भी नाम था. बुजुर्ग महिला का नाम केस से हटा दिया गया है, बाकी अन्य लोगों पर जांच जारी है.

    follow whatsapp