पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी ऐशन्या ने मांग के सिंदूर को लेकर कही रुला देने वाली बात

Shubham wife Aishanya statement Operation Sindoor: पहलगाम हमले में शुभम द्विवेदी की हत्या ने उनकी पत्नी ऐशान्या का सिंदूर छीन लिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में तबाही मचाकर आतंकवाद का जवाब दिया. ऐशान्या ने इसे वीर पत्नियों के आंसुओं का बदला बताया, जिसमें शुभम का बलिदान शौर्य और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बना.

Shubham wife Aishanya statement Operation Sindoor

सिमर चावला

• 05:51 PM • 08 May 2025

follow google news

Shubham wife Aishanya statement Operation Sindoor: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी ने अपनी जान गंवाई थी. शुभम की फरवरी के महीने में ऐशान्या से शादी हुई थी. शुभम और ऐशान्या ने सपने में भी नहीं सोचा था कि 22 अप्रैल की तारीख उनके जीवन में काल बनकर टूटेगी. यही वो दिन था जब आतंकवादियों ने ऐशान्या के सामने शुभम की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी दिन ऐशान्या की मांग का सिंदूर उजड़ गया था. मगर अब भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में तबाही मचाकर ऐशान्या में जख्मों पर मलहम लगाने की कोशिह की है. 

यह भी पढ़ें...

ऐशान्या ने क्या कहा?

यूपी Tak से बातचीत में ऐशान्या ने कहा, 'यह ऑपरेशन सिंदूर हम वीर पत्नियों के आंसुओं का जवाब है, जिसमें शुभम और मेरी तरह दूसरों के भी पति आतंकी हमले में मारे गए. हमारा सिंदूर अब शौर्य, प्रतिशोध और राष्ट्रभक्ति का संकल्प बन गया है. मुझे गर्व है कि शुभम ने देश के लिए बलिदान दिया, लेकिन मेरा सिंदूर छिन गया. अब कोई और औरत इस दर्द से न गुजरे, यही मेरी प्रार्थना है.'

ऐशान्या ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर नाम रखकर हमें यह पर्सनल मैसेज दिया है कि हम आपका बदला लेकर आए हैं. ऑपरेशन का नाम देख कर मैं काफी भावुक हूं, शुभम की तस्वीर देखकर अकेले में बहुत रोई. सरकार ने भी बता दिया कि कि ऐसा जवाब दिया है कि अब तुम्हारी औकात नहीं होगी कि हमारे देश के किसी बच्चे और नागरिक को मार दो. ऐशान्या कहती हैं कि अब एक और शुभम नहीं जाएगा इस देश से."
 
ये भी पढ़ें: कानपुर के शुभम द्विवेदी का एक और बदला! भारत ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, दुश्मन देश को बड़ा नुकसान

    follow whatsapp