कानपुर का रोहित प्रेमिका संग खा रहा था चाऊमीन, वहां से गुजर रही उसकी मां ने दोनों को देख लिया, फिर हुआ कांड 

Kanpur News: कानपुर के रोहित से उसकी प्रेमिका मिलने आई थी. दोनों ने सोचा कि घर से दूर जाकर वह चाऊमीन खाते हैं. किसी के भी परिजन उन्हें नहीं देख सकेंगे. मगर उनका ये सोचना काफी भारी पड़ गया और रोहित की मां ने चाऊमीन खाते हुए रोहित और उसकी प्रेमिका को देख लिया. जानिए आगे क्या हुआ?

Kanpur News

रंजय सिंह

03 May 2025 (अपडेटेड: 03 May 2025, 01:59 PM)

follow google news

Kanpur News: कानपुर में एक प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका के साथ चाऊमीन की दुकान पर चाऊमीन खा रहा था. मगर इस दौरान उसके साथ वो कांड हो गया, जिसकी उम्मीद उसने कभी नहीं की होगी. दरअसल  दुकान पर चाऊमीन खाते हुए युवक और उसकी प्रेमिका को युवक की मां ने देख लिया. इसके बाद मां ने सभी के सामने अपने बेटे को चप्पलों से पीटा और उसके बाद बेटे की प्रेमिका को भी बाल घसीट-घसीट कर मारा.
 
सड़क पर युवक की मां ने अपने बेटे और उसकी प्रेमिका की काफी पिटाई कर डाली. आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिर मौके पर पुलिस आई और तीनों को अपने साथ ले गई. जिस तरह से मां ने अपने बेटे और उसकी प्रेमिका की चप्पलों से पिटाई की है, उसकी फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

चाऊमीन खाते हुए मां ने बेटे और उसकी प्रेमिका को देख लिया

मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के गुजैनी के रहने वाली एक लड़की शुक्रवार को अपने प्रेमी से मिलने रामगोपाल चौराहे पहुंची. यहां पनकी का रहने वाला उसका प्रेमी रोहित उससे मिलने आया था. लड़की स्कूटी लेकर चौराहे पर पहुंची तो दोनों ने एक चाऊमीन की दुकान पर जाकर चाऊमीन खाना शुरू कर दिया. लड़का अपनी मां से झूठ बोलकर आया था. इस दौरान मां किसी काम से चौराहे से निकली तो उसने अपनी बेटे को उसके प्रेमिका के साथ चाऊमीन खाते हुए देख लिया.

ये भी पढ़ें: कानपुर में पुलिसवाले की बेटी ने डरकर स्कूल जाना छोड़ा, इन 3 लड़कों ने जिंदगी नरक बन दी

लड़की ने स्कूटी से भागने की कोशिश की मगर फंस गई

बेटे को प्रेमिका के साथ चाऊमीन खाते हुए जैसे ही मां ने देखा, वह भड़क गई और आग बबूला हो गई. उसने चौराहे पर ही प्रेमी बेटे और उसकी प्रेमिका की जमकर क्लास ले ली. इस दौरान वहां भीड़ लग गई तो लड़की स्कूटी पर अपने प्रेमी को बैठकर भागने की कोशिश करने लगी. मगर रोहित की मां सुशीला ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया. 

इसके बाद उसने पहले अपने बेटे को चप्पलों से पीटा और फिर उसकी प्रेमिका को पीटा. महिला ने प्रेमिका के बाल पकड़-पकड़कर उसे घसीटा. इस दौरान लड़के के पिता भी आ गए और उन्होंने भी बेटे को पीटा. बता दें कि पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई. फिर सभी को समझाकर वापस घर भेज दिया गया.

पुलिस ने ये कहा

इस पूरे मामले पर एडीसीपी महेश कुमार ने कहा, पुलिस लड़का-लड़की और उसके मां-बाप को थाने लाई थी. समझा दिया गया है. किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है. लड़की को उसके परिवार और लड़के को उसके परिवार के साथ घर भेज दिया गया है.

    follow whatsapp