कानपुर के रावतपुर में वर्दी पहने एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दारोगा शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं. दारोगा एक नॉन-वेज रेस्टोरेंट में अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहे थे. जब दुकान मालिक ने उनसे पैसे मांगे तो वे लड़खड़ाती ज़ुबान में बोले 'दे दूंगा पैसा,पहले उठूंगा तब दूंगा.' इसके बाद वे नशे में इतने बेसुध हो गए कि दुकान के बाहर ही जमीन पर गिर पड़े. नशेबाज दारोगा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
कौन है वायरल वीडियो में दिख रहा दरोगा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के बाद कानपुर पुलिस ने इस मामले पर स्पष्टीकरण जारी किया है. पुलिस के मुताबिक, यह दारोगा कानपुर में तैनात नहीं हैं. इनका नाम पुंडरी त्रिपाठी है. यह पहले सीतापुर में थे. फिलहाल लखनऊ पुलिस में कार्यरत हैं. वे कानपुर के आवास विकास में अपने परिवार के साथ रहते हैं. वीडियो में दारोगा की हरकतों को देखते हुए कानपुर पुलिस ने उनकी नशेबाजी के बारे में लखनऊ पुलिस को एक पत्र लिखा है.
वीडियो में क्या बोलते दिखे दरोगा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक शख्श दारोगा से पैसे मांगता दिख रहा है. इसपर वह कहते हैं पैसे दे दूंगा...अभी दूंगा...पहले पैसे दूंगा फिर उठूंगा. इसके अलावा दरोगा का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह जमीन पर लेटा हुआ नजर आ रहा है. वहीं उसके आसपास लकड़ियों का ढेर और गाय नजर आ रही हैं. दारोगा का इस इस हाल में वर्दी का अपमान करना कई सवाल खड़ा कर रहा है. फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि दारोगा के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है.
ADVERTISEMENT
