कानपुर में गूगल मैप की टीम को घेरकर गांव वालों ने पीट दिया! फिर पता चली इस कांड की पूरी कहानी

कानपुर के एक गांव में गलियों का सर्वे करने पहुंची गूगल मैप की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया और कथित तौर पर उनके साथ मारपीट भी की गई. असल में गांव में इन दिनों रात में चोरी की घटनाएं खूब देखी जा रही हैं.

Kanpur News

रंजय सिंह

• 09:37 AM • 29 Aug 2025

follow google news

कानपुर अलबेले लोगों की धरती है. यहां से सामने आने वाली खबरें ही ऐसी होती हैं. ऐसी ही एक खबर गूगल मैप की टीम की पिटाई की है. कानपुर के एक गांव में गलियों का सर्वे करने पहुंची गूगल मैप की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया और कथित तौर पर उनके साथ मारपीट भी की गई. असल में गांव में इन दिनों रात में चोरी की घटनाएं खूब देखी जा रही हैं. ऐसे में गांव वाले हर नए आने-जाने वालों को शक की निगाह से देख रहे हैं. गुरुवार को इसी चक्कर में उनके हत्थे गूगल मैप की टीम चढ़ गई. आइए आपको विस्तार से पूरे मामले की जानकारी देते हैं. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि गुरुवार को साढ़ इलाके में गूगल मैप की टीम बगैर किसी सूचना के बगैर गांव की गलियों का सर्वे कर रहे थे. गांव वालों को लगा कि ये लोग दिन में रेकी कर रहे हैं और रात में चोरी करेंगे. टीम की गाड़ी के ऊपर आगे मूविंग कैमरा लगा था, जिसे देख गांववाले और भी सशंकित हो गए. इसके बाद  गांव वालों ने उनको घेर लिया. कुछ लोगों ने गूगल टीम के साथ मारपीट भी कर दी. 

इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस सबको लेकर थाने आ गई. गूगल टीम के इंचार्ज संदीप का कहना है गलतफहमी में गांव वालों ने घेर लिया था और मारपीट की. अगर वह पहले समझ लेते, हमारे कागजात देख लेते तो उन्हें पता चल जाता कि हमारे पास सेंट्रल का, स्टेट का सब परमिट है. पुलिस वालों ने गांव वालों को समझा बुझाकर शांत किया. 

गूगल टीम ने भी कोई लिखित एप्लीकेशन नहीं दी. एसीपी कृष्ण कांत यादव का कहना है गूगल वाले बगैर पुलिस की सूचना दिए वहां सर्वे कर रहे थे. गांव वालों को कुछ भ्रम हुआ. इसके चक्कर उन्होंने रोक लिया. गांव वालों से आपसे बातचीत करके चले गए हैं. एसीपी ने बताया कि अगर आपको कहीं भी सर्वे करना है तो पहले से स्थानीय पुलिस को सूचना दे दें. इसके अलावा गांव के प्रधान को भी सूचना जरूर दे दें.

    follow whatsapp