कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र में लालपुर शिवराजपुर गांव में बुधवार को एक दलित युवती की हत्या से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतका शांति का प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव के एक युवक करन भदौरिया से चल रहा था. परिजनों ने हत्या का आरोप करन भदौरिया पर लगाया है.घटना के बाद से ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
क्या है मामला
मृतका के परिजनों ने बताया कि शांति शाम को शौच के लिए घर से बाहर गई थी. लेकिन जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई. रात भर खोजने के बाद सुबह उसका शव गांव के बाहर एक बगीचे में पड़ा मिला जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, सीओ और कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया.वहीं मृतका की मां और बहन ने सीधे तौर पर पड़ोसी गांव के युवक करन भदौरिया पर हत्या का आरोप लगाया है और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, मृतका तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी.इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और हर कोई न्याय की मांग कर रहा है.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से पांच बीघा जमीन और 10 लाख रुपये के मुआवजे की भी मांग रखी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए कई टीमें गठित की हैं.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें:UP Weather Update: यूपी में आज फिर होगी मॉनसून की दमदार वापसी... इन 20+ जिलों में बारिश की संभावना
ADVERTISEMENT
