Ekta Gupta Murder Case:एकता गुप्ता को मारने वाले जिम ट्रेनर के कई महिलाओं से थे संबंध, वॉट्सएप पर करता था अश्लील चैट

Ekta Gupta Murder News: कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ दर्ज हुए हत्या के मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. इस मामले में पुलिस की जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिनमें विमल की कई महिलाओं से नजदीकियों और कथित अवैध संबंधों का खुलासा हुआ है. 

kanpur crime news

रंजय सिंह

30 Oct 2024 (अपडेटेड: 30 Oct 2024, 12:36 PM)

follow google news

Ekta Gupta Murder Updates: कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ दर्ज हुए हत्या के मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. विमल पर आरोप है कि उसने व्यापारी की पत्नी एकता गुप्ता का मर्डर करने के बाद उसकी बॉडी को डीएम कार्यालय के बगल में बने ऑफिसर्स क्लब में दफना दी थी. इस मामले में पुलिस की जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिनमें विमल की कई महिलाओं से नजदीकियों और कथित अवैध संबंधों का खुलासा हुआ है. 

यह भी पढ़ें...

ये है मामला

 

24 जून को कानपुर में व्यापारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की हत्या हुई थी. इसके बाद विमल ने एकता के शव को ऑफिसर्स क्लब में दफनाने का प्रयास किया, जो कानपुर के डीएम ऑफिस के पास स्थित है. घटना के बाद से लापता हुए विमल को पुलिस ने चार महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है. ऐसा दावा है कि पुलिस की पूछताछ में विमल ने स्वीकार किया कि उसने एकता की हत्या से पहले उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाई थी. 

 

 

वॉट्सऐप चैट से हुए और खुलासे

Vimal Whatsapp Chat: पुलिस द्वारा विमल के फोन की जांच में कई वॉट्सऐप चैट सामने आई हैं, जिनमें अन्य महिलाओं से उसके अंतरंग बातचीत दर्ज है. ये बातचीत काफी अश्लील है और उससे संकेत मिलता है कि जिम में आने वाली कई महिलाओं से विमल के नजदीकी संबंध थे. मृतका के पति राहुल का आरोप है कि विमल का कई महिलाओं के साथ रिश्ता था और वह ऑफिसर्स क्लब में कई महिलाओं को ले जाता था. 

जांच में आईं परेशानियां 

 

Kanpur Police in Ekta Gupta Case:मामले में जांच के दौरान पुलिस ने भी कई सवाल उठाए हैं. एकता का शव ऑफिसर्स क्लब में दफनाया गया था, जो एक अति-सुरक्षित इलाका है. वहां आम नागरिकों की पहुंच प्रतिबंधित होती है, ऐसे में वहां शव को दफनाने में क्या किसी अन्य व्यक्ति ने विमल की सहायता की? ये भी एक सवाल है. एकता के बहनोई का भी दावा है कि पुलिस द्वारा पूछताछ में विमल की मां ने थाने के अंदर किसी डीएम ऑफिस के व्यक्ति से संपर्क किया था. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस मामले में किसी बड़े अधिकारी का हाथ है?

 

 

एकता के परिवार का ये है दावा

Ekta Gupta Family:एकता के परिवार ने विमल और एकता के बीच प्रेम संबंध की पुलिस की थ्योरी को नकार दिया है. परिवार का मानना है कि इस हत्या के पीछे कोई बड़ा कारण है और मामले में पुलिस को संदेहास्पद भूमिका निभाने वाले अन्य पहलुओं की भी जांच करनी चाहिए. मृतका के परिवार ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि वास्तविक अपराधी को सजा मिले.

अधिकारियों ने क्या कहा?

DM Statement in Ekta Gupta Case:डीएम ऑफिस से स्पष्टीकरण आया कि ऑफिसर्स क्लब का डीएम बंगले से कोई लेना-देना नहीं है. फिर भी पुलिस के लिए सवाल बना हुआ है कि ऐसी सुरक्षित जगह में हत्या के बाद शव को दफनाने का निर्णय क्यों लिया गया. पुलिस कमिश्नर हरिशचंद्र ने कहा कि आरोपी विमल से और पूछताछ की जाएगी और उसकी रिमांड के दौरान मामले की गहनता से जांच होगी ताकि असलियत सामने आ सके. 

व्हाट्सएप चैट का कानूनी पक्ष

डीसीपी अंकिता सिंह के अनुसार, विमल की वॉट्सऐप चैट्स उसकी व्यक्तिगत जिंदगी का हिस्सा हैं और जब तक कोई शिकायत नहीं होती, उन्हें इस पर कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है. चैट्स से विमल के चरित्र के बारे में कुछ संकेत जरूर मिलते हैं, लेकिन कानूनी तौर पर पुलिस व्यक्तिगत चैट्स पर आरोप नहीं लगा सकती है. 
 

    follow whatsapp