कानपुर के Parle-G बिस्किट कारोबारी संजय श्याम दासानी के घर में लगी आग, पति-पत्नी और नौकरानी सबका दम घुटा

कानपुर में दीपावली पर दीपक से लगी आग में व्यापारी संजय श्याम दासानी और उनकी पत्नी की दुखद मौत, घर में धुआं भरने से फंसे और दम घुटने से मौत. 

Kanpur News

रंजय सिंह

01 Nov 2024 (अपडेटेड: 01 Nov 2024, 06:11 PM)

follow google news

Kanpur News: कानपुर में दीपावली की रात एक दुखद घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. शहर के काकादेव इलाके में रहने वाले Parle-G बिस्किट कारोबारी संजय श्याम दासानी के घर में एक लकड़ी के मंदिर में जलता हुआ दीपक छोड़ दिया गया था, जिससे आग फैल गई. व्यापारी, उनकी पत्नी कनिका और घर में काम करने वाली कर्मचारी छवि कमरे में सो रहे थे, जब यह हादसा हुआ. रात में दीपक से निकली आग ने लकड़ी के मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में पूरे घर में धुआं फैल गया. इस धुएं के कारण तीनों लोगों का दम घुट गया. तुरंत अस्पताल पहुंचाए जाने के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.

यह भी पढ़ें...

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, रात में मंदिर में दीपक जलता छोड़कर परिवार सोने चला गया था. लकड़ी के मंदिर से आग फैलते हुए कमरे में धुआं भर गया. कमरे में अचानक दम घुटने से संजय, उनकी पत्नी, और छवि की हालत गंभीर हो गई और वे बाहर नहीं निकल सके. उनके पास स्थित एक पालतू बिल्ली भी धुएं में फंसकर प्रभावित हुई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों की हालत गंभीर हो चुकी थी. उन्हें कानपुर के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके. 

 

 

इस घटना के कारणों की जांच जारी है. पुलिस इसे दीपक से लगी आग का परिणाम मान रही है. कानपुर के डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के अनुसार, मंदिर में रखे दीपक से यह आग लगी, और धुएं के कारण परिवार बाहर निकलने में असमर्थ रहा. बता दें कि इस दुखद हादसे से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है और दीपावली के इस त्योहार पर घर में सुरक्षित पूजा के महत्व को रेखांकित किया है. 

 

    follow whatsapp