8 महीने की प्रेगनेंट रुखसार के पेट पर रोहित यादव ने मार दी लात! अकबरपुर मेडिकल कॉलेज में क्यों हुआ ऐसा?

Kanpur Crime News: अकबरपुर स्थित मेडिकल कॉलेज एक बार फिर गंभीर आरोपों के चलते सुर्खियों में है. इस बार मामला इलाज के लिए अस्पताल पहुंची आठ माह की गर्भवती महिला के साथ मारपीट और उसके पति से अवैध वसूली से जुड़ा है.

पीडितों से मिलतीं मंत्री प्रतीभा शुक्ला

तनुज अवस्थी

16 Dec 2025 (अपडेटेड: 16 Dec 2025, 04:14 PM)

follow google news

Kanpur Crime News: 8 महीने की गर्भवती महिला रुखसार सोमवार को कानपुर देहात के अकबरपुर मेडिकल कॉलेज पहुंची. रुखसार के साथ उसका पति उस्मान भी था. इतने में मेडिकल कॉलज में काम करने वाला रोहित यादव रुखसार और उस्मान के पास पहुंचा. रोहित ने कहा कि उस्मान गुटका खा रहा है. ऐसे में उसे 500 रुपये जुरमाना भरना होगा. उस्मान ने कहा कि वह गुटका खा ही नहीं रहा है तो पैसे क्यों दे? आरोप है कि रोहित ने फिर उस्मान को गालियां दीं, मोबाइल छीना और उसकी जेब से जबरिया 340 रुपये निकाल लिए. रोहित की बदतमीजी यही नहीं रुकी, उसने 8 महीने की गर्भवती रुखसार संग जो किया उसे जान तो आपको गुस्सा ही आ जाएगा.

यह भी पढ़ें...

रोहित ने मारी रुखसार के पेट में लात?

रुखसार ने बताया कि रोहित जब जबरदस्ती उसके पति की जेब से पैसे निकाल रहा था तो उसने विरोध करते हुए रोकने की कोशिश की. यह देख रोहित आक्रामक हो गया. रुखसार का आरोप है कि इस दौरान रोहित ने उसके पेट पर लात मार दी. लात लगने के बाद वह करीब दस मिनट तक जमीन पर पड़ी रही. इस दौरान उसकी और गर्भ में पल रहे शिशु की जान खतरे में बनी रही. घटना के बाद से रुखसार परेशान है, उसे सदमा लग गया है.  

रोहित रोजाना करता है अवैध वसूली: उस्मान

उस्मान ने आरोप लगाया कि रोहित यादव मेडिकल कॉलेज परिसर में रोजाना अवैध वसूली करता है और मरीजों व उनके तीमारदारों को डराकर पैसे ऐंठता है. घटना के बाद उस्मान ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी, लेकिन शुरुआत में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. 

'मेरी जेब में 340 रुपये पड़े थे वो भी छीन लिए'

उस्मान ने कहा, "जिला अस्पताल में हम अपनी पत्नी को लेकर आए थे उसको दिखाने के लिए. वहां पर एक रोहित नाम का व्यक्ति कहने लगा आप गुटखा खा रहे हैं. हम ऐसा कुछ नहीं कर रहे थे. उसने जबरदस्ती मुंह खुलवाया और कहने लगा कि आप खा रहे हैं.  आपको रसीद कटवानी पड़ेगी. जबरन उसने मेरा मोबाइल छीन लिया. मेरी जेब में 340 रुपये पड़े थे वो भी छीन लिए. मेरी पत्नी  प्रेग्नेंट है. उसको 8 महीने का बच्चा है, वह जब बीच में आई तो उसके पेट में लात मार दी. दिक्कत है अभी उसको बहुत ज्यादा. थाने गए थे वहां पर एप्लीकेशन दी है."

मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने की रुखसार से मुलाकात

मामले की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला मौके पर पहुंचीं और पीड़िता से मुलाकात की. मंत्री के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया. उन्होंने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच व दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी है और मेडिकल कॉलेज प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. 

ये भी पढ़ें: कानपुर के थप्पड़बाज दरोगा पुष्पराज सिंह को ऐसा सबक मिल गया कि जीवन में नहीं होगी अब ये गलती!

    follow whatsapp