‘मैडम न जाओ यह कहती है धड़कन…’ IPS रवीना के तबादले पर महिला सिपाही ने गाया गाना, देखें Video

आईपीएस रवीना त्यागी से जुड़ी एक इमोशनल खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि डीसीपी (ट्रैफिक) रवीना त्यागी के तबादले के बाद विदाई के मौके पर महिला सिपाही ने एक गाना गाया.

सिमर चावला

• 08:29 AM • 26 Sep 2023

follow google news

IPS Raveena Tyagi News: उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते दिनों प्रशासनिक फेरबदल किया. इसके तहत शासन ने कानपुर में तैनात डीसीपी (ट्रैफिक) रवीना त्यागी को पुलिस अधीक्षक महिला और बाल सुरक्षा संगठन के पद पर नई तैनाती दी. इस बीच आईपीएस रवीना त्यागी से जुड़ी एक इमोशनल खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि डीसीपी (ट्रैफिक) रवीना त्यागी के तबादले के बाद विदाई के मौके पर महिला सिपाही ने एक गाना गाया. गाने के बोल कुछ इस प्रकार थे कि ‘सूना है मन…मैडम न जाओ यही कहती है धड़कन.’ गाना गाते समय महिला सिपाही की आंखें भावुक हो गईं. इसके बाद रवीना त्यागी ने उन्हें गले लगाया.

यह भी पढ़ें...
Loading the player...

2014 बैच की IPS हैं रवीना

2014 बैच की आईपीएस रवीना त्यागी की गिनती उत्तर प्रदेश की तेजतर्रार महिला अधिकारियों में होती है. उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 5 नवंबर 1987 को जन्मी रवीना मूल रूप से गौतमबुद्ध नगर जिले की रहने वालीं हैं. कानपुर में मनचलों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले ‘रोमियों’ पर सख्त कार्रवाई करने वालीं रवीना ने गौतमबुद्ध नगर के एक कॉलेज से बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीटेक करने के बाद रवीना ने एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी की थी. मगर यहां उनका मन नहीं लगा. इसके बाद उन्होंने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा देने का मन बनाया और 2014 में यूपी कैडर में अपनी जगह बनाई.

जब अचानक वृद्ध आश्रम पहुंच गई थीं रवीना

गौरतलब है कि कोरोनकाल के समय रवीना त्यागी अचानक से एक वृद्ध आश्रम में पहुंच गई थीं. यहां उन्होंने बुजुर्गों से बात करते हुए कहा था कि उन्हें अपने माता-पिता की याद आ रही थी, ऐसे में उन्होंने सोचा क्यों ना यहां पर अपने माता-पिता ढूंढ लिए जाए. बता दें कि तब रवीना त्यागी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

    follow whatsapp