UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी को मार डाला. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का जो खुलासा किया है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमिका और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
पूजा ने कर डाला सुमित के साथ कांड
कानपुर के रावतपुर का रहने वाला सुमित रविवार की रात अचानक घर से गायब हो गया था. सुमित का पास में रहने वाली पूजा नाम की लड़की से अफेयर चल रहा था. परिवार को लगा कि बेटा पूजा से ही मिलने गया है. मगर वह वापस घर नहीं लौटा. देर रात परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.
परिजनों ने पूजा पर शक जताया. दरअसल पूजा का पिता 2 दिन पहले सुमित के घर आया था और उसने परिवार को धमकाया था. उसका कहना था कि सुमित उसकी बेटी को परेशान कर रहा है और उससे जबरन शादी करना चाहता है.
फिर मिली सुमित की लाश
पुलिस इस मामले में जांच कर ही रही थी. तभी बुधवार को मोहल्ले के खाली प्लाट में सुमित की बॉडी बरामद हो गई. पुलिस ने इस मामले में पूजा के घर वालों से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या से इनकार कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित परिवार पूजा पर ही शक जता रहा था. मगर पूजा आरोपों को खारिज कर रही थी.
पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
जांच के दौरान पुलिस ने पूजा का फोन रिकॉर्ड खंगाला. सामने आया कि पूजा ने ही सुमित को बुलाया था. सुमित को फोन करने से पहले पूजा ने शिवा नाम के लड़के को 39 बार फोन किया था. जांच में सामने आया कि पूजा, सुमित और शिवा एक ही कंपनी में काम करते हैं.
फिर पुलिस ने शिवा और पूजा को हिरासत में ले लिया और दोनों से सख्त पूछताछ शुरू कर दी. फिर जो कहानी सामने आई, उसने पुलिस को भी चौंका दिया.
पूजा का हो गया था शिवा से संबंध
एडीसीपी कपिल देव सिंह के मुताबिक, पूजा और सुमित का पहले प्रेम संबंध था. सुमित ने पूजा का अश्लील वीडियो बना लिया था. इसके बाद पूजा का शिवा से संबंध हो गया. मगर सुमित पीछे नहीं हटा. वह पूजा से जबरदस्ती शादी करना चाहता था और शादी को लेकर उसपर दबाव भी बना रहा था.
पुलिस अधिकारी ने बताया, इसलिए पूजा ने शिव के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई. इसके लिए उसने एक ही दिन में शिव को 39 बार फोन किया और फिर सुमित को मिलने के लिए बुलाया. जब सुमित आया तो पूजा ने शिवा के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका पूजा, उसके दूसरे प्रेमी शिवा और प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार किया है. आपको ये भी बता दें कि पूजा के पिता को मृतक के परिवार में धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
ADVERTISEMENT
