यूपी के झांसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पत्नी पर खुलेआम ब्लेड से हमला कर कथित तौर पर उसकी जान लेने की कोशिश की. घटना के वक्त मौके पर मौजूद राहगीरों ने महिला की जान तो बचा ली, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई. अब इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़िता ने पति पर शादी के बाद गंदा काम करवाने की कोशिश के साथ घरेलू प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए झांसी में 26 साल की रंजना के साथ क्या हुआ
ये मामला झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा तिराहे का है. यहां बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब काम से घर लौट रही एक महिला पर उसके पति ने ब्लेड से हमला कर दिया. हमले के दौरान महिला बुरी तरह लहूलुहान हो गई. महिला का नाम रंजना अहिरवार है. झांसी के कटेरा थाना क्षेत्र के कगर गांव की रहने वाली 26 वर्षीय रंजना अहिरवार की शादी करीब पांच साल पहले झांसी निवासी दीपक अहिरवार से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.
रंजना का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद उसे गलत काम में धकेलना चाहता था, लेकिन उसके इनकार करने पर आए दिन मारपीट और झगड़ा करने लगा. फिलहाल दोनों का मामला पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है. रंजना फिलहाल बंगरा इलाके में एक प्राइवेट फाइनेंशियल कंपनी में काम कर रही हैं. बुधवार को वह रोजाना की तरह ऑफिस गई थी. आरोप हैं कि शाम करीब 4:30 बजे पति दीपक ऑफिस में पहुंचा और वहां भी पत्नी से झगड़ा करने लगा. कर्मचारियों के दखल देने पर दीपक को ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया.
रंजना जब काम खत्म कर शाम करीब 6 बजे वह अपने घर लौट रही थी, तभी बंगरा तिराहे के पास पहले से ताक लगाए खड़े दीपक ने अचानक उस पर ब्लेड से हमला कर दिया. हमले में रंजना लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई और मदद के लिए चीखने लगी. तभी मौके पर मौजूद राहगीरों ने साहस दिखाते हुए महिला को बचाया और आरोपी पति को घेरने का प्रयास किया, लेकिन वह गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गया.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
घटना के दौरान मौजूद किसी राहगीर ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला की चीख-पुकार करती नजर आ रही है और लोग उसकी मदद करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी पति दीपक ने कैमरे के सामने भी पत्नी पर हमला करने की बात कबूल की है. उसका कहना है कि वह पत्नी को घर चलने के लिए समझाने आया था, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो उसने गुस्से में हमला कर दिया.
रंजना ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
घायल रंजना ने बताया कि दो साल पहले वह अपने पति से अलग हो गई थी, क्योंकि वो शराब पीकर मारपीट करते थे. रंजना ने पति पर लड़कियां सप्लाई करने और उसपर भी इस तरह के काम करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. रंजना के मुताबिक 2 साल से उनके बीच मुकदमेबाजी हो रही है.
पुलिस क्या कह रही है?
सीओ टहरौली अरुण कुमार ने बताया कि रंजना की ओर से दो साल से दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा है. उन्होंने पति दीपक पर ब्लेड से हमले करने का आरोप लगाया है. दीपक को हिरासत में ले लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(इनपुट: अजय झा)
ये भी पढ़ें: प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भी किडनी होगी ट्रांसप्लांट... अब यूपी के इन 5 जगहों पर मिलेगी ये सुविधा
ADVERTISEMENT
