झांसी के साहित्य खरे को हुआ इटावा में तैनात महिला सिपाही से प्यार, शादी करने को था तैयार, तभी टूटा दिल और हुआ कांड

UP News: झांसी के साहित्य खरे अब इस दुनिया में नहीं रहा. अब उसके पिता ने उसकी जो कहानी बताई है, उसने सभी को चौंकाया है.

Jhansi news

UP News:  उत्तर प्रदेश के झांसी में एक युवक ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. युवक का प्रेम संबंध एक युवती से चल रहा था. दोनों के बीच शादी को लेकर बात भी हुई थी. बताया जा रहा है कि अचानक युवती ने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद युवक टूट गया और उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया.

यह भी पढ़ें...

युवक का अपनी पत्नी के साथ तलाक केस कोर्ट में चल रहा था. इसी बीच उसकी मुलाकात दूसरी युवती से हुई थी. दोनों प्यार करने लगे और युवती ने शादी का भी भरोसा दे दिया. युवती की जाति दूसरी थी. माना जा रहा है कि इसी वजह से युवती ने शादी के फैसले से पीछे हटने का फैसला किया. मगर युवक ये बात सहन नहीं कर सका.

पिता का इकलौता बेटा था साहित्य खरे

मृतक का नाम 25 वर्षीय साहित्य खरे है. वह अपने पिता महेंद्र खरे का अकेला बेटा था. पिता महेंद्र खरे के मुताबिक, साहित्य झांसी में स्थित एक पैथोलॉजी में एक्स रे टेक्नीशियन था. साल 2019 में उसकी शादी नंदनी से हुई थी. मगर शादी के बाद दोनों के बीच विवाद रहने लगा. युवती अपने मायके चली गई और बात तलाक तक आ गई.

मृतक के पिता का कहना है कि इस दौरान उसकी मुलाकात इटावा के पुलिस विभाग में तैनात यादव समाज की महिला सिपाही से हो गई. दोनों प्यार करने लगे. दोनों ने शादी का मन बना लिया. युवती ने भी शादी की बात की.

मृतक के पिता के मुताबिक, अचानक युवती ने शादी से मना कर दिया. इस बात को लेकर 2 दिन पहले बेटा महिला सिपाही से मिलने इटावा भी गया था. वहां से आने के बाद उसने परिवार से मुलाकात भी की थी. फिर जब वह घर आया तो उसकी सेहत खराब हो गई. तब पता चला कि उसने जहर खा लिया है. परिजनों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. मगर उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित विश्व विद्यालय चौकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया, मृतक युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने कोई भी शिकायत नहीं दी है.

    follow whatsapp