उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर अपनी जान दे दी. मृतक का नाम डालचन्द्र अहिरवार और उनकी पत्नी की नाम जानकी है. डालचन्द्र अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ हरियाणा के बहादुरगढ़ में प्राइवेट नौकरी करते थे. आरोप है कि इस दौरान उनकी पत्नी का अफेयर मकान मालिक से अफेयर शुरू हो गया. जब डालचन्द्र ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई और फोन छीनकर सारे सबूत भी मिटा दिए गए. इस बीच दोनों के बीच लगातार विवाद बढ़ना शुरू हो गया. आरोप है कि इससे परेशान होकर डालचन्द्र ने अपनी जान दे दी.
ADVERTISEMENT
परिजनों ने बताई ये कहानी
झांसी के लहचूरा थानान्तर्गत इमलौटा गांव का रहने वाला डालचन्द्र अहिरवार अपनी पत्नी जानकी और दो छोटे बच्चों के साथ हरियाणा के बहादुरगढ़ में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. मृतक के ममेरे भाई विनोद के अनुसार, लगभग एक महीने पहले डालचन्द्र उनके पास रोता हुआ फरीदाबाद आया और बताया कि उसकी पत्नी का मकान मालिक से अफेयर है. विनोद ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर डालचन्द्र को उसकी पत्नी के आशिक से पिटवाया गया और उसका मोबाइल भी छीन लिया गया.
परिजन विनोद ने आगे बताया कि पत्नी मायके चली गई जिसके बाद डालचन्द्र वापस घर आ गया.लेकिन दोनों के बीच विवाद तब और बढ़ गया जब डालचन्द्र द्वारा खरीदी गई जमीन को पत्नी जानकी बेचने की बात करने लगी और उसके परिजन भी पत्नी का ही साथ दे रहे थे. इन सब बातों से आहत होकर डालचन्द्र ने अपनी जान दे दी.
मरने से पहले का वीडियो वायरल
परिजनों के अनुसार, मृतक ने जहर खाने से ठीक पहले 2 मिनट 3 सेकंड का एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में डालचन्द्र ने अपनी पत्नी जानकी को लेकर कहा था कि 'जानकी गौर से देख लो, मैं हूं. आज 3 दिन से मरने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन शरीर से जान बहुत मुश्किल से निकल रही है. याद रखना जानकी, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना. ऐसा धोखा किसी को मत देना कि वो मरने को मजबूर हो जाए. मैं मरना नहीं चाहता, अगर तुमने एक बार मुझसे बात कर ली होती तो मैं आज नहीं मरता.'
वहीं मृतक के एक और भाई चन्द्रभान ने आरोप लगाया कि 29 अक्टूबर को ससुराल जाने पर डालचन्द्र के साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई. 31 अक्टूबर को फिर ससुराल जाने पर उसे शराब पिलाई गई और खाने में मिलाकर कुछ खिला दिया गया. वहीं मृतक के साले नंदकिशोर ने बताया कि जीजा (डालचन्द्र) 31 अक्टूबर की देर रात घर के बाहर पड़े मिले थे और पुलिस को उन्होंने खुद सल्फास की डिब्बी दी थी. नंदकिशोर ने आरोप लगाया कि डालचन्द्र शराब पीकर मारपीट करते थे जिस वजह से झगड़ा होता था.
मऊरानीपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी उन्हें वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई औपचारिक तहरीर मिली है. तहरीर मिलने पर और जांच के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: New Vande Bharat: यूपी को मिली नई वंदे भारत ट्रेन, बनारस से खजुराहो वाया बांदा, सारे स्टॉपेज और शेड्यूल जानिए
ADVERTISEMENT









