UP News: रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधती है. उसे भरोसा होता है कि उसका भाई उसकी रक्षा करेगा. जिंदगी भर वह उसका साथ निभाएगा. मगर झांसी के अरविंद ने रक्षाबंधन के दिन ही अपनी बहन को मार डाला. उसने अपने ही हाथों से बहन को दर्दनाक मौत दे डाली. इस मामले ने सभी को चौंका रखा है.
ADVERTISEMENT
झांसी से आया सनसनीखेज मामला
उत्तर प्रदेश के झांसी में हुए डबल मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के आरोपी भाई और उसके साथी को पकड़ लिया है. अब पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सीने पर बैठकर अपनी बहन का गला दबाकर उसकी हत्या की है. आरोपी भाई ने बहन को मारने के बाद उसके पैर भी छुए हैं और अपने जुर्म की माफी भी मांगी है. बता दें कि बहन की हत्या से पहले आरोपी ने बहन के प्रेमी की भी हत्या की थी.
क्यों मारा दोनों को?
ये सनसनीखेज मामला झांसी जिले के गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम चन्द्रपुरा से सामने आया है. यहां रहने वाली पुत्तो का 10 अगस्त के दिन शव मिला था. 2 दिन पहले टहरौली के गांव पसराई में रहने वाले विशाल अहिरवार का शव भी मिला था. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पुलिस ने मृतका के भाई को ही गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि लड़की के भाई अरविंद ने अपने साथी प्रकाश के साथ मिलकर अपनी बहन और उसके प्रेमी विशाल की हत्या की थी.
पुलिस ने इस डबल मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका और मृतक के बीच करीब एक-डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीच में दोनों घर से शादी करने के बाद भाग भी गए थे. केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को खोज निकाला था. इसके बाद विशाल काम के सिलसिले में बाहर चला गया. मगर दोनों लगातार संपर्क में बने रहे.
भाई अरविंद को नहीं पसंद थी बहन की प्रेम कहानी
पुलिस ने बताया, बहन और उसके प्रेमी विशाल का संपर्क में बने रहना, लड़की के भाई अरविंद को पसंद नहीं था. वह लगातार दोनों को समझाता था, लेकिन दोनों में से कोई भी मानने को तैयार नहीं था. रक्षाबंधन के पर्व पर विशाल वापस घर आया हुआ था. जब यह बात अरविंद को पता चली तो वह भी पुणे से घर आ गया. इसके बाद उसने अपने साथी प्रकाश को साथ लिया. उसने विशाल को सरकारी नौकरी का भरोसा दिलाया और उसे अपने साथ बाहर ले गया. फिर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर विशाल की हत्या कर डाली. उसके शव को नदी किनारे फेंककर दोनों भाग गए.
पहले बहन को समझाया और उससे राखी बंधवाई और फिर…
पुलिस के अनुसार, जब इसकी जानकारी आरोपी की बहन यानी विशाल की प्रेमिका को हुई तो उसने अपने भाई अरविंद से विवाद किया. उसने साफ कहा कि वह सभी को बता देगी कि उसने विशाल की हत्या की है. किसी तरह से आरोपी अरविंद ने अपनी बहन को संभाला और उससे राखी बंधवाई. इसके बाद अरविंद बहन को घर से बाहर ले गया. सुनसान इलाके में पहुंचते ही उसने बहन पर हमला कर दिया. वह उसके सीने पर बैठ गया और उसका गला दबाना शुरू कर दिया. बहन की मौत के बाद अरविंद ने उसके पैर छुए और अपने किए की उससे माफी भी मांगी.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर (एसएसपी झांसी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया, मामले का खुलासा कर दिया गया है. मृतका के भाई ने ही अपनी बहन और युवक को मारा था. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
