Jhansi News: झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तब सगाई की खुशियां मातम में बदल गईं, जब लड़के पक्ष ने सगाई के दौरान अचानक 10 लाख रुपये नकद दहेज की मांग कर दी. मांग पूरी न होने पर लड़का और उसका पिता वहां से फरार हो गए. जबकि लड़की पक्ष के लोग पूरी रात चौखट पर बैठे रहे और उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे. लड़की वालों का कहना है कि 22 नवंबर को शादी की तारीख भी तय हो चुकी है जिसके कार्ड छप कर रिश्तेदारों में बंट गए हैं. ऐसे में अब इस घटना के बाद पूरे परिवार को मानो सदमा सा लग गया है.
ADVERTISEMENT
5 लाख रुपये की बनी थी सहमति!
घटना मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के रौनी गांव की है. जानकारी के अनुसार, मथुपुरा गांव निवासी चतुर्भुज अहिरवार के परिवार की बेटी की शादी मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के रौनी निवासी पुष्पेंद्र पुत्र आसाराम के साथ तय हुई थी. आगामी 22 नवंबर को शादी की तारीख निकली, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं. इसी बीच लड़की पक्ष के लोग शुक्रवार शाम अपनी बेटी की सगाई के लिए रौनी गांव पहुंचे थे. सगाई की सारी तैयारियां पहले से तय थीं. दोनों परिवारों के बीच तिलक पर 5 लाख रुपये की सहमति बनी थी.
अचानक लड़के के पिता ने 10 लाख रुपये की कर दी मांग
शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा. लड़के वालों ने मेहमानों का स्वागत किया. सबने मिलकर भोजन किया. लेकिन जब तिलक की रस्म का समय आया और लड़की वालों ने तयशुदा रकम का जिक्र किया, तभी अचानक लड़के के पिता ने 10 लाख रुपये नकद की मांग रख दी. इस अप्रत्याशित मांग ने माहौल बदल दिया. लड़की पक्ष ने काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन लड़के वाले अड़े रहे.
फिर गायब हो गए बाप-बेटे
विवाद बढ़ता गया. देखते ही देखते लड़का पुष्पेंद्र और उसके पिता आसाराम मौके से गायब हो गए. वहीं लड़की पक्ष के लोग पूरी रात वहीं बैठे रहे. उम्मीद करते रहे कि शायद बात बन जाए और रिश्ता टूटने से बच जाए. लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं.
मऊरानीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की पक्ष द्वारा किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है. अगर परिजन किसी प्रकार की शिकायत करते हैं तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: झांसी में 10 साल बाद मायके से लौटी पत्नी ने परिवारवालों संग की पति की जमकर पिटाई, क्या थी वजह?
ADVERTISEMENT









