झांसी में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष SK बाबा की पत्नी नीलू की बॉडी इस हाल में मिली, गेट तोड़ने पर दिखा ये नजारा

झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष शिवकुमार निषाद की पत्नी नीलू रैकवार (37) ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति से 2 साल से अलग रह रहीं नीलू का दीवाली पर ससुराल में झगड़ा हुआ था.

तस्वीर में नीलू

अजय झा

22 Oct 2025 (अपडेटेड: 22 Oct 2025, 04:33 PM)

follow google news

Jhansi Crime News: झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में बुधवार सुबह सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई. यहां बालाजी बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान निषाद पार्टी के झांसी जिलाध्यक्ष शिवकुमार निषाद उर्फ एसके बाबा की की पत्नी नीलू रैकवार के रूप में हुई है. नीलू करीब 37 साल की थीं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने कहा है कि परिजनों ने अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

जानकारी मिली है नीलू रैकवार पिछले दो साल से अपने पति शिवकुमार निषाद से अलग रह रही थीं. उनके दो बच्चे हैं, जो अपने पिता के पास ही सीपरी थाना क्षेत्र के नया गांव स्थित ससुराल के मकान में रहते हैं. बताया जा रहा है कि दीवाली के दिन नीलू अपने बच्चों से मिलने ससुराल गई हुई थीं. वहां उनका ससुराल वालों से झगड़ा हो गया. इस विवाद के बाद वह वापस फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित अपने किराए के मकान में आ गईं.

नीलू की मां ने दी थी पुलिस को सूचना

आज सुबह जब नीलू की मां रेखा ने अपनी बेटी को फोन किया, तो नीलू ने फोन नहीं उठाया. अनहोनी की आशंका से घबराकर मां तुरंत नीलू के मकान पर पहुंचीं. उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे पर अंदर से ताला लगा हुआ था. मां ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने गेट तोड़कर दरवाजा खोला. अंदर का नजारा देखकर हड़कंप मच गया. नीलू का शव पंखे से एक दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था.

पुलिस ने तुरंत शव को फंदे से नीचे उतारा और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार, नीलू के पति शिवकुमार निषाद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के काफी करीबी माने जाते हैं.

नीचे शेयर की गई तस्वीर में नीलू के पति लाल शर्ट में हैं. बच्चे को केक खिला रहीं महिला नीलू हैं.  इस तस्वीर में निषाद पार्टी चीफ संजय निषाद भी हैं. 

परिजनों ने अभी नहीं दी है तहरीर

मौके पर पहुंचे नई बस्ती चौकी इंचार्ज का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम लिए भेजा गया है. फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. परिजनों ने अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी है. परिजन की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp