झांसी के 2 युवकों ने घर के बाहर खड़ी लड़की से की थी अश्लील हरकत, पकड़े गए तो पुलिस ने किया ये हाल

UP News: झांसी में पिछले कुछ दिनों से लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं. अब पुलिस के हाथ 2 युवक लग गए हैं.

Jhansi

प्रमोद कुमार गौतम

25 Oct 2025 (अपडेटेड: 25 Oct 2025, 02:24 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में 2 युवकों ने घर के बाहर खड़ी युवती से छेड़छाड़ की और उसका मोबाइल छिनने की भी कोशिश की. दोनों युवकों का ये कांड वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. दोनों आरोपी युवकों को इसका अंदाजा भी नहीं था कि उनकी ये हरकत उनको कितनी भारी पड़ने वाली है.

छेड़खानी के बाद झांसी पुलिस दोनों युवकों की तलाश में लग गई. पुलिस ने दोनों को खोज भी लिया और दबोच भी लिया. जैसे ही ये दोनों पुलिस के हत्थे चढ़े, इन दोनों की मजनूगिरी उतर गई. अब इन दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं और लंगड़ाते हुए चल रहे हैं. इसी के साथ दोनों कह रहे हैं कि अब से सारी लड़कियां, उनकी बहनें हैं.

दोनों का माफी मांगते हुए आया ये वीडियो

घर के बाहर खड़ी थी लड़की तब बाइक से आए थे दोनों

ये पूरा मामला झांसी जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया था. यहां पुलिस को शिकायतें मिल रहीं थीं कि दतियागेट इलाके में कुछ लड़के राह चलती लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं और उनके ऊपर कमेंट पास करते हैं. बताया जा रहा था कि ये अश्लील हरकत करके भाग जाते हैं.

इन युवकों ने ही कुछ दिन पहले घर के बाहर खड़ी लड़की से छेड़खानी की थी और फिर मौके से भाग गए थे. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने एंटी रोमियो टीम को इन शोहदों की धरपकड़ में लगाया.

पुलिस के हाथ लग गए शैंकी साहू और प्रिंस वर्मा

तभी पुलिस के हत्थे दो शोहदे चढ़ गए जबकि तीसरा भाग निकला. पकड़े गए शोहदों ने अपना नाम शैंकी साहू और प्रिंस वर्मा बताया. जबकि फरार चल रहे शोहदे का नाम यूडी वर्मा बताया जा रहा है. जब पुलिस इन दोनों को लेकर थाने गई तो इनकी सारी मजनूगिरी निकल गई.

जब पुलिस इन दोनों को थाने से बाहर लेकर आई तो दोनों की चाल भी बदल गई थी. दोनों अपनी गलती के लिए बार-बार माफी मांग रहे थे और कह रहे थे कि अब से सभी लड़कियां, उनकी बहनें हैं. अब इन दोनों की ये वीडियो वायरल हो रही है.

    follow whatsapp