दुकान से घर आए शख्स ने देखा फैजान खान कर रहा था उसकी पत्नी संग जबरदस्ती, रूह कपा देगी झांसी की ये दास्तां

Jhansi News: झांसी में बदनामी और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने की आत्महत्या कर ली है. उसके पति का आरोप है कि फैजान नामक युवक ने किया पत्नी संग रेपो किया था. शिकायत मिलने पर भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की थी.

Jhansi Crime News

अजय झा

• 10:05 AM • 20 Dec 2025

follow google news

Jhansi News: झांसी से एक ऐसा दर्दनाक मंजर सामने आया है, जिसने एक महिला की बेबसी की दास्तां बयां कर दी है. यह कहानी शुरू होती है 10 दिसंबर की उस रात से जब कचहरी में दुकान चलाने वाला एक शख्स दिनभर की थकान के बाद अपने घर लौटा था. घर के चूल्हे पर रोटियां सिक रही थीं. लेकिन उसे क्या पता था कि घर में घुसते ही उसके जीवन में भूचाल आ जाएगा. शख्स जैसे ही घर के अंदर दाखिल हुआ उसकी आंखों के सामने वो मंजर था जिसे देख किसी भी पति की रूह कांप जाए. 

यह भी पढ़ें...

शख्स घर में घुसा ही था कि उसके उड़ गए होश!

मोहल्ले का ही फैजान खान उसके घर में मौजूद था और उसकी पत्नी के साथ जबरदस्ती कर रहा था. यह देख शख्स का गुस्सा सातवें आसमान पर था. दोनों के बीच हाथापाई हुई. चीख-पुकार मची. मामला थाने तक पहुंच गया. शख्सने न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने केस मामूली धाराओं में समेट दिया.

लेकिन जुल्म यहीं नहीं रुका. अफवाह चल उठी कि शख्स सुरेंद्र ने केस को रफा दफा करने के लिए बदले 7-8 लाख रुपयों ले लिए हैं. इन झूठी बातों और बदनामी के डर ने महिला को अंदर तक तोड़ दिया. वह मानसिक प्रताड़ना के समुंदर में डूब गई.  

महिला टूट गई थी, उसने फिर सब कुछ खत्म कर दिया

शुक्रवार का दिन था. शख्स रोज की तरह कचहरी गया था. वह अपनी दुकान पर ही था. उसे तभी कॉल आया कि उसकी पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. महिला और शख्स की शादी को 10 साल हो गए थे. महिला अपने पीछे दो मासूम बच्चों (8 साल और 5 साल) को छोड़कर इस दुनिया से चली गई है. मां की मौत के बाद दोनों बच्चे बेसहारा हो गए हैं. 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया. पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.   मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन पहले शख्स द्वारा फैजान के खिलाफ शिकायत थाने में की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की थी. महिला द्वारा फांसी लगाई जाने की जानकारी मिली. परिजनों ने फैजान पर आरोप लगाए हैं. शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. 

शख्स ने सुनाई ये कहानी

मृतका के पति ने बताया कि 10 दिसंबर की रात उसके घर में फैजान खान जबरन घुस आया. उसकी पत्नी के साथ जबरदस्ती की.  विरोध करने पर उनके बीच मारपीट हुई, जिसके बाद थाने में शिकायत की गई. लेकिन पुलिस ने गंभीर धाराओं के बजाय केवल धारा 354 और मारपीट में मुकदमा दर्ज किया. शख्स का आरोप है कि फैजान पहले से ही उसकी पत्नी को परेशान करता था और पहले भी उसके साथ रेप कर चुका था. घटना के बाद यह झूठी अफवाह फैलाई गई कि उसने पैसे लेकर मामला दबा दिया, जिससे उसकी पत्नी मानसिक रूप से टूट गई. जब वे कचहरी गया था उसी दौरान उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शख्स ने अफवाहों और पुलिस की कार्रवाई को पत्नी की मौत का बड़ा कारण बताया है. 
 

    follow whatsapp