झांसी के अदरक मंडी में घुसा 5 फीट लंबा मगरमच्छ, लोगों के बीच मच गया हड़कंप, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू

झाँसी के बरुआसागर क्षेत्र की अदरक मंडी की नाली में रविवार तड़के 5 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया, जिससे स्थानीय लोग डर गए.

अजय झा

• 01:17 PM • 26 Oct 2025

follow google news

रविवार तड़के झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में लोगों की नींद उड़ा देने वाली घटना सामने आई. स्थानीय अदरक मंडी की एक नाली में करीब 5 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया, जिससे आसपास के लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी गई और उनकी टीम ने घंटों की मेहनत के बाद इस जलीय जीव को सुरक्षित पकड़कर प्राकृतिक आवास में लौटाया.

यह भी पढ़ें...

मगरमच्छ का मंडी में प्रवेश और अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार, यह मगरमच्छ बेतवा नदी से लगभग 15 किलोमीटर दूर अदरक मंडी की नाली तक पहुंच गया था. सुबह करीब 3 बजे कुछ राहगीरों ने नाली के पास उसे हिलते-डुलते देखा. देखते ही देखते स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और क्षेत्र में डर और अफरा-तफरी फैल गई.

वन विभाग ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही वन क्षेत्र अधिकारी और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची. उन्होंने स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके की घेराबंदी की ताकि मगरमच्छ किसी भी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचा सके. इसके बाद वन विभाग ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया.

घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू

टीम ने रस्सियों और जाल का इस्तेमाल कर मगरमच्छ को धीरे-धीरे नाली से बाहर निकाला. यह अभियान करीब एक घंटे तक चला. इसके बाद वन विभाग ने मगरमच्छ को वाहन में सुरक्षित रखकर वापस बेतवा नदी के प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया.

यह भी पढ़े: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, वहां उन्हें क्या क्या दिखा?

    follow whatsapp