नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, वहां उन्हें क्या क्या दिखा?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का निरीक्षण किया. उन्होंने डोमेस्टिक टर्मिनल, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की.

निष्ठा ब्रत

• 12:34 PM • 26 Oct 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 अक्टूबर, 2025 को जनपद गौतमबुद्धनगर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने डोमेस्टिक टर्मिनल, एयरपोर्ट उद्घाटन समारोह स्थल, सुरक्षा प्रबन्धन, यातायात व्यवस्था तथा अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया.

यह भी पढ़ें...

उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के बोर्ड रूम में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल), कंसेसियनार-एयरपोर्ट निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में परियोजना की प्रगति, आगामी कार्ययोजना और उद्घाटन समारोह की तैयारियों पर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रियों को सुगम और सुरक्षित अनुभव प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण की जाएं. उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश के विकास का प्रतीक बनने जा रहा है. निर्माण कार्य में गुणवत्ता के उच्च मानकों, समयबद्धता और समन्वय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. उद्घाटन समारोह की तैयारियों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए.

सुरक्षा और यातायात प्रबन्धन

मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित जनसभा एवं रैली की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभा स्थल पर भूमि समतलीकरण, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पुलिस सुरक्षा, पेयजल, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखा जाए ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

उन्होंने एयरपोर्ट परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण, स्वच्छता और यात्री सुविधा व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. एयरपोर्ट से जुड़ी सड़क और मेट्रो लिंक कनेक्टिविटी परियोजनाएं समय से पूर्ण की जाएं. यातायात और सुरक्षा प्रबन्धन के संबंध में ठोस और समन्वित कार्ययोजना तैयार की जाए.

तकनीकी और प्रशासनिक पहलुओं की समीक्षा

बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो, विस्फोटक निरोधक दस्ता, सीवेज शोधन संयंत्र, नियंत्रण इकाई, उपस्टेशन और आधारभूत संरचना से संबंधित कार्यों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की.

मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के संचालन से जुड़े सभी तकनीकी, सुरक्षा और प्रशासनिक पहलुओं की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने एनआईए अनुज्ञा निर्गमन, यात्री सुरक्षा, यात्री सेवाएं, रनवे, वायु संचालन परीक्षण, योगदान और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी.

पुलिस सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं

मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे परिसर में दो नए पुलिस थाने स्थापित करने और उनमें पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने हवाई अड्डे से सड़क संपर्क, माल परिवहन संपर्क, अग्निशमन केन्द्र, जल शोधन संयंत्र, जलभराव निस्तारण और वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं की भी विस्तार से समीक्षा की.

इस अवसर पर लोक निर्माण राज्य मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री बृजेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: देव दीपावली पर काशी बनेगी दीपों की नगरी, 25 लाख दीयों से जगमगाएंगे घाट, 3D मैपिंग और दिव्य आरती का ऐतिहासिक आयोजन!

    follow whatsapp