ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने मामा-भांजे को गिरफ्तार किया है. दोनों को हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया है. इन दोनों ने करीब 10 दिन पहले रेलवे कलेक्शन की 69 लाख की रकम उड़ाई थी. तभी से पुलिस को इन दोनों की तलाश थी. बता दें कि घटना को अंजाम देने से पहले, इन्होंने अपने परिवार से भी सारे संबंध भी खत्म कर लिए थे.
बता दें कि हाफ एनकाउंटर में मुख्य आरोपी अंशुल के पैर में गोली लगी है. ये घायल शख्स इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड था. दरअसल मुख्य आरोपी कलेक्शन कंपनी सीएमएस इन्फो लिमिटेड में एजेंट था.
69 लाख की रकम देखकर आ गया था लालच
मिली जानकारी के मुताबिक, सीएमएस इन्फो लिमिटेड कंपनी में झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला अंशुल साहू कैश कलेक्शन एजेंट था. वह भारतीय उत्तर मध्य रेलवे झांसी में कैश कलेक्शन करने के बाद, उस रकम को बैंक में जमा कर देता था. हर बार की तरह 13 अक्टूबर को भी उसने झांसी रेल कार्यालय से 69 लाख 78 हजार 642 लिए और बैंक में जमा करने के लिए निकल गया. मगर इस बार उसने ये रकम बैंक में जमा नहीं की और वह ये रकम लेकर फरार हो गया. इस घटना से हड़कंप मच गया.
कंपनी के मैनेजर गौतम गर्ग ने इसको लेकर नवाबाद थाने में केस दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच आज तड़के सुबह आरोपी अंशुल साहू समेत दो लोगों की भगवंतपुरा के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई. आरोपियों ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी. पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए काउंटर अटैक किया, जिसमें गोली लगने से मुख्य आरोपी घायल हो गया. इस दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. दोनों रिश्ते में मामा-भांजे थे. पूछताछ में मुख्य आरोपी अंशुल ने बताया कि इतनी मोटी रकम देखकर उसके मन में लालच आ गया था. इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया.
परिवार से तोड़ लिए थे सारे संबंध
पुलिस के अनुसार, हाफ एनकाउंट में घायल हुए अंशुल साहू ने पूछताछ में बताया है कि अक्सर इतनी मोटी रकम देखकर, उसके मन में लालच आ जाता था. ऐसे में उसने योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया. इससे पहले उसने गजट जारी कर, अपने परिवार से सारे संबंध खत्म कर लिए. इसके बाद अपने मामा को इस साजिश में शामिल किया और 14 तारीख के दिन घटना को अंजाम देकर दोनों फरार हो गए.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (पुलिस अधीक्षक नगर) प्रीति सिंह ने बताया, 14 अक्टूबर के दिन केस दर्ज करवाया गया था. कलेक्शन एजेंट ने बैंक में पैसा जमा नहीं करवाया था. पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी बीच आज हाफ एनकाउंट हो गया. घायल ने अपना नाम अंशुल साहू बताया है.
ADVERTISEMENT









