उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां के हजरतगंज इलाके में देर रात एक युवक ने डीएम आवास के पास अपनी कार के अंदर खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिलते ही अधिकारी और फील्ड यूनिट की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT
सटार्ट कार में युवक ने खुद को मारी गोली
जानकारी के अनुसार, घटना 25 अक्टूबर की रात करीब 11:40 बजे हजरतगंज थाना क्षेत्र में हुई. एक होंडा BRV कार (UP32 KE 8099) सड़क किनारे स्टार्ट हालत में खड़ी मिली, जिसके अंदर चालक सीट पर युवक मृत अवस्था में पाया गया. पुलिस के मुताबिक, युवक ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की.
मौके से पुलिस को एक रिवॉल्वर, एक खाली खोखा कारतूस, नौ जिंदा कारतूस और एक पन्नी में रखे चार अतिरिक्त कारतूस मिले. मृतक के पास से रिवॉल्वर का वैध लाइसेंस भी बरामद हुआ है.
ईशान गर्ग के रूप में हुई पहचान
पुलिस ने मृतक की पहचान ईशान गर्ग (38 वर्ष) के रूप में की है. ईशान थाना तालकटोरा, राजाजीपुरम के निवासी थे. घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी सेंट्रल, एसीपी हजरतगंज और फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंचीं और निरीक्षण किया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी. परिजनों के आने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई.
आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईशान गर्ग ने ऐसा कदम क्यों उठाया. प्रारंभिक जांच में किसी साजिश या संघर्ष के संकेत नहीं मिले हैं.
पुलिस ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक कितनी देर से वहां मौजूद था और क्या कोई व्यक्ति उससे पहले या बाद में कार के पास आया था.
घटना से इलाके में मची अफरा-तफरी
गोली चलने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर क्षेत्र को सील कर दिया. डीएम आवास के पास हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
यह भी पढ़ें: आर्मी पब्लिक स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
ADVERTISEMENT









