उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक विधवा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. महिला अपने शादीशुदा प्रेमी से मिलने गई थी, जहां उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन मृतका के बेटे ने उसके प्रेमी पर आरोप लगाया है कि उसकी मां को धोखे से मौत के घाट उतार दिया गया है. बता दें कि मृतका के बेटे ने प्रेमी पर जहर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
ककरबई थाना क्षेत्र की रहने वाली थी मृतका
मृत महिला झांसी के ककरबई थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. उसकी उम्र करीब 36 वर्ष बताई जा रही है और उसके दो बच्चे हैं. परिजनों के अनुसार, साल 2021 में बीमारी के चलते उसके पति की मौत हो गई थी. इसके बाद महिला की जान-पहचान चिरगांव थाना क्षेत्र में रहने वाले रवि नामक व्यक्ति से हुई. रवि रिश्तेदारी के चलते पड़ोसी के घर आता-जाता था और वह पहले से शादीशुदा है.
तीन साल से चल रहा था प्रेम संबंध
देवर के अनुसार, पति की मौत के बाद महिला और रवि के बीच दोस्ती हुई जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई थी. आरोप है कि जब भी रवि उसे बुलाता था, वह उसके पास चली जाती थी. बच्चों और परिवार के लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन महिला नहीं मानी.
मिलने गई और फिर मिली मौत की सूचना
परिजनों ने बताया कि परसों रवि ने महिला को अपने पास बुलाया था, जिसके बाद वह घर से चली गई. अगले दिन दोपहर में रवि पुलिस के साथ महिला के बेटे के पास पहुंचा और बताया कि उसकी मां ने जहर खा लिया है. महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
बेटे और देवर ने जताया शक
मृतका के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का रवि नाम के व्यक्ति से प्रेम संबंध था. परसों वह उसी के पास गई थी. अगले दिन पुलिस से फोन आया कि उसकी मां ने जहर खा लिया है जिससे उसकी मौत हो गई. बेटे ने ये आरोप लगाया है कि उसकी मां को उसके प्रेमी ने ही जहर खिलाया है.
वहीं, मृतका के देवर ने भी कहा कि महिला ने जहर खुद खाया या उसे खिलाया गया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. चिरगांव थाना पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
पुलिस जांच जारी
चिरगांव थाना पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT









