Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम चकारा में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 8 वर्षीय मासूम मुकेश की लाश उसके ही घर के भूसे वाले कमरे से संदिग्ध हालत में बरामद हुई. दिन में अचानक लापता हुआ बच्चा जब शाम तक नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी. खोजबीन के दौरान जब शव मिला तो पूरे गांव में मातम छा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ADVERTISEMENT
दोपहर 12 बजे से लापता था मासूम
जानकारी के अनुसार, मृतक मुकेश ग्राम चकारा का निवासी था और तीसरी कक्षा का छात्र था. शनिवार दोपहर करीब 12 बजे वह अचानक घर से लापता हो गया. उस वक्त उसके माता-पिता खेत में मूंगफली की फसल निकालने गए थे और दादा बकरियां चरा रहे थे. घर पर कोई मौजूद नहीं था. जब परिजनों को उसके न मिलने की खबर मिली तो उन्होंने गांवभर में तलाश शुरू कर दी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस की तलाशी में हुआ खुलासा
परिजनों की सूचना पर लहचूरा थाना प्रभारी सरिता मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. जब पुलिस ने घर की तलाशी शुरू की तो भूसे वाले कमरे में झांकने पर मुकेश का शव वहां पड़ा मिला. यह देख परिवार और गांव के लोग सन्न रह गए. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और मौके से सबूत जुटाए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
मुकेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. मृतक के दादा रामश्रमण ने बताया कि, "हम खेत गए हुए थे, लौटे तो पता चला कि नाती गायब है. जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो भूसे वाले कमरे में उसका शव मिला. कैसे मौत हुई, इसकी कोई जानकारी नहीं है."
मृतक के पड़ोसी नंदराम ने कहा कि "बच्चा दोपहर 12 बजे से गायब था. पूरे गांव ने ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला. शाम को वह भूसे में मृत मिला." घटना के बाद से गांव में भय और शोक का माहौल है.
एसपी ने दिया यह बयान
एसपी ग्रामीण झांसी, डॉ. अरविंद कुमार ने बताया, "शाम को एक बच्चे के गायब होने की सूचना 112 नंबर पर मिली थी. पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की. बाद में बच्चा घर के ही भूसे वाले कमरे में मृत मिला. घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा. मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है."
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है. परिवार और ग्रामीणों की बातों में अंतर को देखते हुए सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 10 साल तक रहीं साथ, फिर पतियों की कर ली अदला बदली, ललितपुर की दो सगी बहनों का गजब कांड
ADVERTISEMENT
