UP News: झांसी के ओम प्रकाश रायक्वार का शव पिछले रविवार को झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के सफा गांव के जंगलों में मिला था. शव खून से सना हुआ था. अब झांसी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मृतक की पहचान भी कर ली और हत्याकांड के आरोपियों को भी पकड़ लिया. दरअसल ओम प्रकाश की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी अपनी पत्नी, साली और साली के प्रेमी ने ही की थी. तीनों ने मिलकर ओम प्रकाश को मार डाला था.
ADVERTISEMENT
हैरानी की बात ये भी है कि ओम प्रकाश ने 12 साल पहले युवती के साथ भागकर शादी की थी. वह 3 साल पहले ही वापस झांसी लौटा था. मगर उसे उसकी पत्नी, साली और साली के प्रेमी के हाथों ही मौत मिली. पत्नी और साली ने ओम प्रकाश के साथ ऐसा क्यों किया? ये जानकर भी आप हैरान रह जाएंगे.
झांसी के ओम प्रकाश संग क्या हुआ?
पुलिस के अनुसार, मृतक ओम प्रकाश रायक्वार मूल तौर से बराठा थाना बड़ागांव झांसी का रहने वाला था. लगभग 12 साल पहले उसने मध्य प्रदेश के निवाड़ी में रहने वाली महिला जयकुवंर के साथ भागकर शादी की थी और फिर दोनों दिल्ली चले गए थे. करीब 3 साल बाद वह वापस झांसी आया था और नवाबाद थाना क्षेत्र के पेट्रोल पम्प के पास स्थित सुलभ कांम्पलेक्स में काम कर रहा था. उसके साथ उसकी पत्नी जयकुंवर और उसकी बच्ची रहते थे.
साली से बन गए थे संबंध
मिली जानकारी के मुताबिक, जयकुवंर की बहन हरदेवी का भी वहां आना-जाना शुरू हो गया था. इसी बीच हरदेवी के संबंध भी ओम प्रकाश से बन गए थे. यह बात उसकी पत्नी जयकुवंर को पता चल गई थी. उसने ये बात अपनी बहन हरदेवी के प्रेमी अमर सिंह को बता दी. अमर सिंह भी क्षेत्र के सफा गांव का रहने वाला है.
जांच में सामने आया है कि ओम प्रकाश अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट करने लगा था. इसको लेकर पत्नी उससे गुस्सा रहती थी. अब जब उसे पता चला कि उसके पति के संबंध उसकी साली के साथ भी हैं, तो वह भड़क गई. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी ने अपनी बहन हरदेवी और उसके प्रेमी अमर सिंह के साथ मिलकर ओम प्रकाश को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. साजिश के तहत उसे धोखे से गांव बुलाया और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर डाली.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने बताया, घटना को खुलासा करते हुए हत्यारोपी मृतक की पत्नी जयकुवंर और साली के प्रेमी ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
